70 प्रतिशत पार्किंग भरने का क्या है मापदंड- अध्यक्ष पुनीत टंडनमाँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल ने सीओ सिटी को सौंपा ज्ञापन
नैनीताल। माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने क्रिसमस और नव वर्ष के दौरान नैनीताल में 70 प्रतिशत पार्किंग भरने पर पुलिस प्रशासन द्वारा पर्यटक वाहनों को रोके जाने के निर्णय से सहमत नहीं है। इस संबंध में पदाधिकारियों ने
सीओ सिटी नैनीताल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा कि
70 प्रतिशत के आकलन के क्या मापदंड है उसके बारे में पदाधिकारियों ने सीओ के समक्ष सवाल उठाये।
व्यापार मंडल द्वारा कहा गया की पार्किंग पूरी तरह 100 प्रतिशत फुल होने के बाद ही वाहनों को रोका जाये और पार्किंग संचालित करने वालों से जानकारी प्राप्त करने के बाद की पार्किंग फुल हो चुकी है इस पर अमल किया जाये।
अध्यक्ष पुनीत टंडन ने कहा कि एक तरफ़ हम पार्किंग की कमी और मल्टीलेवल पार्किंग बनाने की बात करते हैं और दूसरी तरफ़ 70 प्रतिशत भरने के बाद वाहनों को रोके जाने की बात इस पर सीधा विरोधाभास है और बिना मापदंड के 30 प्रतिशत पार्किंग ख़ाली होने पर वाहनों को रोकना पर्यटन व्यवसाय और व्यापारियों के साथ अन्याय है।
पर्यटन व्यवसाय से इस एक हफ़्ते की आमद द्वारा व्यापारी वर्ग आने वाले तीन माह के सर्दियों और स्कूल बंद होने के कारण व्यवसाय मंदी में अपना काम चलाता है। साथ ही इस दौरान उस पर हर प्रकार के व्यापारिक टैक्स की अदायगी का भी भार रहता है ऐसे में इस प्रकार के किसी भी निर्णय को लेना व्यापारियों के हितों की पूर्ण रूप से अनदेखी है और व्यापार मंडल इस बात का समर्थन नहीं करेगा साथ ही ऐसा निर्णय पार्किंग होने के बाद भी वाहनों को रोकने से प्रशासनिक और पुलिस व्यवस्था का क्रिसमस और नव वर्ष की तैयारी पर सवाल खड़ा करता है।
उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष भी नव वर्ष की संध्या 30 और 31 दिसंबर मॉल रोड और अन्य बाज़ार इस प्रकार की व्यवस्था से सुनशान पड़ गये थे। यह बात भी व्यापार मंडल द्वारा रखी गई।
सी ओ सिटी विभा दीक्षित द्वारा व्यापार मंडल को यह आश्वाशन दिया गया की वे इस बात का ध्यान रखेंगी और अधिक से अधिक वाहनों को पार्किंग उपलब्धता तक आने दिया जाएगा। साथ ही वे इस बारे में पार्किंग संचालकों से भी पार्किंग उपलब्धता की हर आधे घंटे में जानकारी प्राप्त करती रहेंगी और अधिक से अधिक पर्यटक सहूलियत से नैनीताल नव वर्ष मनाने पहुँच सकें इसका प्रयास करने का आश्वासन दिया।