संसद से 143 निर्वाचित सांसदों के निलंबन को लेकर नैनीताल पीपुल्स फोरम के बैनर तले नैनीताल में किया गया विरोध
नैनीताल। लोकतंत्र बचाओ संविधान बचाओ अभियान के तहत संसद से 143 निर्वाचित सांसदों के निलंबन को लेकर नैनीताल पीपुल्स फोरम के बैनर तले तल्लीताल डांठ पर गांधी जी की मूर्ति के नीचे घोर विरोध किया गया।
नैनीताल पीपुल्स फोरम के बैनर तले सरकार से तत्काल इंडिया दल के सभी सांसदों को संसद में बहाल करने की मांग की गई।
जिसमें पीपुल्स फोरम के अध्यक्ष, पूर्व सांसद डॉ महेंद्र पाल, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री खष्टी बिष्ट, राज्य आंदोलनकारी मुन्नी तिवारी, कांग्रेस कार्यकर्ता एवं सामाजिक कार्यकर्ता त्रिभुवन फर्त्याल, एडवोकेट नदीम मून ,शांति तिवारी, धनी दुम्का,
जानकी देवी, जया कपिल आदि उपस्थित थे।