13 December 2024

क्रिसमस, थर्टी फर्स्ट व नववर्ष के लिए आने वाले पर्यटकों व स्थानीय लोगों के लिए पुलिस प्रशासन ने जारी किया रूट प्लान,नववर्ष में कैची मंदिर के लिए भी बना विशेष रूट प्लान, जानिए क्या रहेगा रूट प्लान

0
IMG-20240307-230808

a4

a5

a6

a7

a8


नैनीताल। नैनीताल में क्रिसमस, थर्टी फर्स्ट व न्यू ईयर में आने वाले देश के विभिन्न शहरों से पर्यटकों तथा स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े इसके लिए जिले के पुलिस कप्तान प्रहलाद नारायण मीणा के दिशा निर्देशन में पुलिस प्रशासन की ओर से यातायात रुट प्लान जारी कर दिया है। बता दें डॉ. जगदीश चन्द्र एसपी, विभा दीक्षित सीओ तथा यातायात निरीक्षक आदेश कुमार द्वारा रुट प्लान तैयार किया गया है। निर्धारित रुट प्लान का पालन करने हेतु समस्त जनता व पर्यटकों से अपील की है कि इस रुट प्लान का पालन कर अपने स्थान को
प्रस्थान करें। रुट प्लान के मुताबिक नैनीताल शहर में पर्यटकों के वाहन बगैर किसी रोक-टोक के किसी भी
निर्धारित मार्ग से आ जा सकते हैं। सामान्यतः वाहनों की पार्किंग मैट्रोपोल, अशोका व डीएसए पार्किंग में होती है इन तीनों पार्किंग में सामान्य स्थिति में 900 से 1000 वाहनों की पार्किंग की जाएगी। जब फ्लैट डीएसए, मैट्रोपोल व अशोका पार्किंग के 70 फीसदी भर जाने पर वाहनों को सूखाताल पार्किंग एवं कुमांऊ मण्डल विकास निगम पार्किंग में पार्क किया जायेगा। जब कुमाऊं मण्डल विकास निगम एवं सुखताल पार्किंग लगभग 70 फीसदी भर जाएगी तब भवाली से नैनीताल आने वाले वाहनों को मस्जिद तिराहा भवाली से बैंड नंबर 1 को डायवर्ट रोड पर से से कालाढूंगी पर्यटकों कालाढूंगी पार्किंग में के माध्यम
कर रूसी बाईपास हल्द्वानी पार्क किया जाएगा तथा यहां पर्यटकों को शटल सेवा के माध्यम नैनीताल भेजा जाएगा। इसी प्रकार कालाडूंगी से नैनीताल आने वाले वाहनों को रूसी बाईपास रोड एवं नारायण नगर पार्क करवाकर शटल सेवा से नैनीताल भेजा जाएगा। जब तृतीय स्कीम के प्रभावी होने पर भी नैनीताल शहर में पर्यटकों के वाहनों का दबाव होता है तो नैनीताल तिराहा कालाढूंगी एवं भीमताल तिराहा काठगोदाम में वाहनों की चौकिंग प्रारंभ करते हुए भीमताल,
भवाली व अल्मोड़ा जाने वाले पर्यटकों को नैनीताल तिराहा कालाढूंगी से होते हुए मंगोली रूसी 01 से रूसी 02 होते हुए बैंड नं 01 से भवाली अल्मोड़ा भेजा जाएगा। नैनीताल तिराहा कालाढूंगी से नैनीताल में केवल केंमू की बस व टेंपो ट्रैवलर आएंगी। शेष टूरिस्ट की बडी बसें नैनीताल तिराहा कालाढूंगी से ऊपर नहीं आएगी। बारापत्थर से पंगूट रोड पर टेंपो ट्रैवलर नहीं जाएगे केवल हल्के चौपहिया वाहन को प्रवेश दिया जाएगा। इसी क्रम में नैनीताल शहर में यातायात का दबाव फिर भी बढता है तो नैनीताल आने वाले अन्य जनपदों के बाइकर्स को नैनीताल तिराहा कालाढूंगी व रानीबाग में रोका व पार्क कराया जायेगा वहाँ से ये लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट (बस व टैक्सी) के माध्यम से नैनीताल भेजे जाएगें। जू शटल के वाहनों को सैन्ट फ्रान्सेंस चर्च के नीचे पार्क कराया जायेगा वहां से इन वाहनों को बारी-बारी से जू को भेजा जायेगा। इंडिया होटल के पास किसी भी प्रकार के टैक्सी तथा प्राइवेट जू शटल वाहन पार्क नही होंगे।

नव वर्ष पर कैंची धाम के लिए रहेगा विशेष यातायात प्लान
नैनीताल। सर्वप्रथम कैंची धाम में पर्यटकों के वाहनों को बिना किसी रोक-टोक के कैंची भेजा जाएगा। कैंची धाम स्थित पार्किंग फुल हो जाने पर वाहनों को भवाली स्थित विभिन्न पार्किंग में पार्क कराकर पर्यटकों को शटल के माध्यम से कैंची भेजा जाएगा। आवश्यकता पडने पर भारी वाहनों को क्वारब से डायवर्ट कर मोना होते हुए खुटानी को भेजा जाएगा, इसी प्रकार हल्द्वानी से आने वाले भारी वाहनों को खुटानी होते हुए क्वारब की तरफ भेजा जाएगा। यदि वाहनों का दबाव अत्यधिक रहता है तो हल्द्वानी से आने वाले वाहनों को वाया भीमताल तथा भवाली होते हुए कैंची भेजा जाएगा व वापसी हल्द्वानी जाने वाले वाहनों को भवाली चौराहा तथा गेठिया से ज्योलीकोट होते हुए हल्द्वानी भेजा जाएगा। इस प्रकार वन वे व्यवस्था रहेगी। स्थानीय निवासियों को उनका आधार कार्ड चेक करने को सामान्य प्रवेश दिया जाएगा। जिन होटलों में पार्किंग की सुविधा है उन होटलों में बुकिंग वाले पर्यटकों के वाहनों को सामान्य प्रवेश दिया जाएगा। स्थानीय नागरिक यदि अन्य वाहनों से हैं तो उनका आधार कार्ड चेक कर आधार कार्ड स्थानीय होने पर सामान्य प्रवेश दिया जाएगा। लोकल टैक्सियों को भी सामान्य प्रवेश दिया जाएगा। सरकारी सेवा से संबंधित वाहनों को सामान्य प्रवेश दिया जाएगा, जिनके व्यापार दुकान आदि नैनीताल शहर में उनको भी सामान्य प्रवेश दिया जाएगा।

a9

a10

a11

a12

a13

a14

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!