27 December 2024

नैनीताल बैंक का 82 करोड़ का रहा अर्धवार्षिक ऑपरेटिंग प्रॉफिट

0

नैनीताल । नैनीताल बैंक ने चालू वित्तीय वर्ष का अर्धवार्षिक ऑपरेटिंग प्रॉफिट 82 करोड़ रहा । जो कि बैंक के अब तक के इतिहास में सर्वाधिक है ।


 बुधवार को बैंक के प्रधान कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में बैंक के प्रबंध निदेशक निखिल मोहन ने बताया की बैंक ने सितम्बर 2023 अर्धवार्षिक की समाप्ति के पर 82 करोड़ का ऑपरेटिंग प्रॉफिट अर्जित किया और बैंक के कुल व्यवसाय में 8.75% की वृद्धि दर्ज की गई ।अन्य मानकों, डिमांड डिपाजिट में 8.9 फीसदी, सेविंग डिपाजिट में 6.67 फीसदी, कुल डिपाजिट में 7.78 फीसदी, कासा डिपाजिट में 6.95 फीसदी, सकल एडवांस में 10.42% की वार्षिक वृद्धि दर्ज की है। बैंक का नेट प्रॉफिट वार्षिक आधार पर 2.46 गुना बढ़ा है । बैंक का एन पी ए भी 2 फीसदी से नीचे आ गया जो बैंक के शुद्ध लाभ को बढ़ाने में मददगार हुआ ।
    उन्होंने बैंक के नए उत्पादों के बारे में जानकरी देते हुए बताया कि बैंक, वित्तीय समावेश के संरूपण के लिए मोबाइल बैंकिंग वैन द्वारा अपनी सेवाएं ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचा रहा है।  बैंक अपने ग्राहकों को पीओएस / यूपीआई और क्यूआर कोड की सेवाएं भी दे रहा है । बैंक द्वारा मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन भी शीघ्र ही चालू की जाएगी जिससे सभी ग्राहकों को बैंकिंग की आधुनिक सुविधा का लाभ मिल सकेगा । बैंक द्वारा गृह एवं वाहन ऋण में शून्य प्रोसेसिंग, डॉक्यूमेंटेशन शुल्क के माध्यम से ग्राहकों को लाभ पहुँचाने का प्रयास किया जा रहा है और अति शीघ्र डिजिटल बैंक यूनिट भी अपनी शाखाओं में स्थापित करने जा रहा है । बैंक को इस वर्ष 10 नई शाखाएं खोलने की अनुपति मिली है ।
   त्यौंहार के सीजन में, बैंक ने नैनी बचत प्लेटिनम खाता, नैनी करंट प्लैटिनम खाता और आरडी खातों में लखपति योजना के नाम पर नई योजनाएं शुरू की हैं  तथा ग्रामीण क्षेत्रो की उन्नति एवं रोजगार के अवसर बढ़ाने हेतु स्वयं सहायता समूह को वित्तपोषित करने हेतु भी योजना शुरू की है जो ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर पैदा करेगी।
  बैंक के एम डी, निखिल मोहन ने इन उपलब्धियों का श्रेय बैंक के समस्त स्टॉफ की मेहनत व ग्राहकों के सहयोग को दिया और उनके प्रति आभार जताया ।
     पत्रकार वार्ता में  बैंक के वाईस प्रेजिडेंट संजय लाल साह, मुख्य वित्य अधिकारी महेश कुमार गोयल, वाईस प्रेजिडेंट पुष्कर दत्त भट्ट, कंपनी सचिव विवेक साह एवं बैंक के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!