मां नयना देवी व्यापार मंडल नैनीताल कर रहा है पर्यटन व्यवसाय को बढ़ाने के लिए चिंतन,सचिव से मिलकर पर्यटकों के लिए छोटी बसों का संचालन करने की लगाई गुहार
नैनीताल। माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल ने अपनी कार्यकारिणी की बैठक में तय किया गया था कि नैनीताल के व्यावसायिक हालातों और पर्यटन के संबंध में शासन के उच्च अधिकारियों से मुलाक़ात की जाएगी इसी क्रम के तहत अध्यक्ष पुनीत टंडन व उपाध्यक्ष तरुण कांडपाल और सचिव शिव शंकर मजूमदार ने उत्तराखण्ड रोडवेज़ के सचिव अरविंद सिंह हायँकि से ज़िला अधिकारी वंदना सिंह की मौजूद में नैनीताल क्लब में मुलाक़ात की।
मुलाकात के दौरान सचिव को लिखित पत्र के माध्यम से अनुरोध किया कि नैनीताल में पर्यटन व्यवसाय के आज के हालत बेहद नाजुक हो चुके हैं और नव वर्ष के बेहद ख़राब पर्यटन सीजन के बाद इस समय नैनीताल में पर्यटकों की आमद ना के बराबर है। नैनीताल की पर्यटन छवि पार्किंग अव्यवस्था से पहले से ख़राब हो चुकी है। ऐसी स्थिति में अगर नैनीताल में छोटी बसों को आने की अनुमति के साथ उनकी नियमित शेड्यूलिंग करा दी जाए तो यह एक अत्यंत कारगर कदम साबित हो सकता है जिससे की पर्यटकों को नैनीताल में आने के साथ साथ पार्किंग व्यवस्था में आराम दिलाने में भी काफ़ी मदद मिल सकती है।
व्यापार मंडल द्वारा यह भी सुझाव दिया गया की यह छोटी बसें रूसी बाईपास या नारायण नगर तक चलायी जा सकती हैं या उन्हें पर्यटकों को नैनीताल ड्राप करके इन दो जगहों पर पार्क किया जा सकता है जिससे की रूसी बाईपास या नारायण नगर की पार्किंग स्थलों की लगातार उपयोगिता और रख रखाव भी बना रहेगा।
सचिव हायँकि द्वारा बातचीत का संज्ञान लेते हुऐ नैनीताल की बड़ी समस्या पार्किंग को ले कर पॉकेट पार्किंग को विकसित करने के साथ तल्लीताल में फाँसी गधेरा आदि को तैयार करने जैसा की उनके कार्यकाल में प्रयास किया गया था की बात कही। ज़िला अधिकारी ने भी मेट्रोपोल पार्किंग के प्रपोजल को ग्रह मंत्रालय भेजे जाने की बात कही है और वहाँ से स्वीकृत हो कर आने का इंतज़ार है।
ज़िला अधिकारी से व्यापार मंडल पदाधिकारी ने आने वाले मई जून सीजन के संबंध में और पॉकेट पार्किंग को किए जाने हेतु जल्द से जल्द बैठक बुलाने का भी आग्रह किया गया है जिस पर जिलाधिकारी ने फ़रवरी के मध्य के बाद सभी स्टेकहोल्डर्स की बैठक करवाये जाने का आश्वासन दिया।
अध्यक्ष पुनीत टंडन ने कहा कि पर्यटन सीजन को लेकर माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल आगे भी संघर्ष करता रहेगाऔर ज़िला प्रशासन के साथ शासन और केंद्रीय स्तर से भी नैनीताल के पर्यटन व्यावसायिक हालातों और पर्यटन की बढ़ोतरी की परिस्थितियों में अत्यंत ज़रूरी सुधार के प्रयास करता रहेगा।