बारा पत्थर स्थित घोड़ा स्टैंड में लगी शॉर्ट सर्किट से आग, दो घोड़े जलकर हुए घायल, घोड़े के लिए स्टॉक किये पीने के पानी ने बचाई घोड़ो की जान, दमकल विभाग की गाड़ी पहुंचने से पहले घोड़ा चालकों ने बुझाई आग
नैनीताल। बारा पत्थर स्थित घोड़ा स्टैंड के समीप घोड़ो की गुमटी में देर शाम 7:30 के लगभग तेज हवाओं के बीच शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। गुमटी में दो घोड़े बधे हुए थे। जिनमें से एक घोड़ा पीछे से जल गया और दूसरे के बाल भुरभुरा गए। आप देखते ही घोड़ा चालकों ने घोड़ो के लिए स्टॉक किए गए पानी से आग पर काबू पा लिया और बराबर में घोड़ा चालकों की गुमटी को भी बचा लिया। आग लगने से तय्यब के दो घोड़े घायल हो गए। आप की सूचना पर दमकल विभाग की दो गाड़ियां जिसमें एक बड़ी एक छोटी तथा पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंची तो तब तक घोड़ा चालकों ने आग पर काबू पा लिय था। घोड़ा चालक सेवा समिति के अध्यक्ष ने बताया कि सभी घोड़ा चालकों की मदद से एक बड़ी घटना होने से बच गई।