26 December 2024

चौथी अंतरराष्ट्रीय फोटोग्राफी प्रदर्शनी में नैनीताल शहर के हिमांशु जोशी को मिला पहला पुरस्कार, फोटोग्राफरों ने दी बधाई

0

नैनीताल। चौथी अंतरराष्ट्रीय फोटोग्राफी प्रदर्शनी कोलकाता में आयोजित हुई जिसमें नैनीताल शहर के जाने माने फोटोग्राफर हिमांशु जोशी को प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया है। हिमांशु जोशी ने बताया कि उनको प्रदर्शनी में परिदृश्य कैटिगरी (landscape category) की फोटो में पहले स्थान मिला है। हिमांशु जोशी को प्रथम पुरस्कार मिलने पर नगर के तमाम फोटोग्राफरों ने बधाई दी है।
बता दें कि


सुरम्य-विश्वव्यापी समूह के द्वारा 8 से 10 मार्च 2024 तक चौथी अंतरराष्ट्रीय फोटो प्रदर्शनी नोटी बिनोदिनी हॉल (स्टार थिएटर) कोलकाता पश्चिम बंगाल में आयोजित हुई। प्रदर्शनी में
70 प्रतिभागियों की 170 फोटो लगाई गई। फोटोग्राफी प्रदर्शनी में 7 श्रेणी रखी गई थी।
1.वन्य जीवन और प्रकृति 2. परिदृश्य 3.खुला मोनोक्रोम 4.खुला रंग 5.सड़क.6. यात्रा 7 पोर्ट्रेट और फैशन.. श्रेणी शामिल थी।
सभी श्रेणियों में से प्रथम, द्वितीय और तृतीय का चयन किया गया। सभी फोटोग्राफी प्रदर्शनी में सर्वश्रेष्ठ10 फोटोग्राफरों को आकर्षक मेडल और प्रमाणपत्र के साथ ट्राफी प्रदान की गई। इसके अलावा
सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार और उनके फोटो फ्रेम के साथ एक आकर्षक मोमेंटो भी दिया गया। आयोजकों में मुख्य व्यवस्थापक कौशिक घटक बुलबुली, बसु कौशिक पालित और नबनिता रॉय सरकार शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!