सेंट जोसेफ कॉलेज की प्रधानाचार्य ब्रदर हेक्टेयर पिंटू के सम्मान में 79 बैच के ओल्ड बॉयज छात्र अशोक मेहरा ने स्कूल को भेंट किया बास्केट ग्राउंड व एस्ट्रो पाठशाला,बास्केटबॉल ग्राउंड व एस्ट्रो पाठशाला का 77 व 79 बैच के पूर्व छात्रों के ग्रुप ने फीता काटकर किया उद्घाटन
नैनीताल। नगर के प्रतिष्ठित सेंट जोसेफ कॉलेज में 77 व 79 बैच के पूर्व छात्र अशोक मेहरा के नेतृत्व में ओल्ड बॉयज छात्रों के ग्रुप ने स्कूल परिसर में भव्य बने एस्ट्रो पाठशाला और बास्केटबॉल ग्राउंड का फीता काटकर उद्घाटन किया।
गौरतलब है कि स्कूल के प्रधानाचार्य ब्रदर हेक्टर पिंटो के ट्रांसफर होने पर उन्हें 79 ग्रुप के ओल्ड बॉयज छात्र अशोक मेहरा ने उनकी विदाई पर बास्केटबॉल ग्राउंड और एस्ट्रो पाठशाला अपने निजी फंड से बनाकर स्कूली छात्रों को एक सौगात दी है। अब स्कूली छात्रों को अंतरिक्ष के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए एस्ट्रो पाठशाला एक मील का पत्थर साबित होगी। एस्ट्रो पाठशाला के संस्थापक होशियार सिंह रावत ने बताया कि हमारे द्वारा छात्रों को अंतरिक्ष ज्ञान शिक्षा सैटेलाइट डिजाइनिंग रॉकेट डिजाइनिंग टेलीस्कोप मेकिंग रोबर डिजाइनिंग साथ ऑब्जरवेशन की जानकारी कराई जाएगी ।
बता दें प्रधानाचार्य ब्रदर हेक्टर पिंटो द्वारा पूर्व में लॉन्ग टेनिस, क्रिकेट अकादमी, संचालित की गई है अब छात्रों को बास्केटबॉल में भी अपने करियर को आगे बढ़ाने का स्कूल में ही अवसर मिलेगा और यहां से अनुभव हासिल कर वह राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना भविष्य बना सकते हैं। इस मौके पर 77व 79 बैच के छात्र अशोक मेहरा, आदित्य जोशी, प्रवीण गुरुरानी, कर्नल मनोज साह, अमित जोशी, भूपेंद्र सिंह, ब्रिगेडियर एम सी पंत, देवेंद्र सिंह, अमित जोशी, एच लाल, और मनोज भट्ट ब्रदर जेरम, ब्रदर लॉरेंस, जेबा राजा, बीएस मनराल, राकेश भट्ट, हर्ष नागपाल, मिस्टर मनोज, धर्मेंद्र शर्मा आदि शामिल थे।