27 December 2024

नैनीताल में चलती बुलट में लगी आग, पर्यटक और बुलट दोनो सुरक्षित,बड़ी दुर्घटना टली

0


नैनीताल। पाइंस के पास सुबह 10.30 बजे ग्रेटर नोएडा के पर्यटक शेखर अपनी दोस्त के साथ नैनीताल घूमने आए थे और नैनीताल से UK04TB 8090 रॉयल इनफील्ड बुलट घूमने के लिए किराए पर ली जैसे ही पाइंस के पास पहुंचे तो चलती बुलट के इंजन में अचानक से आग लग गई । गनीमत ये रही कि वहां फायर ब्रिगेड की टीम और चीता मोबाइल हेड कांस्टेबल शिवराज राणा पहले से ही वहां मौजूद थे और जंगल में लगी आग बुझा रहे थे। सूचना मिलते ही फायर सिलेंडर से तत्काल आग बुझा दी गई ,जिससे बुलट और पर्यटक दोनो ही सुरक्षित बचा लिए गए,पर्यटकों द्वारा पुलिस की तत्परता के लिए नैनीताल पुलिस का दिल से आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!