आशीर्वाद वूमेंस क्लब के सदस्यों की नेक पहल,नैनीताल के डॉ एपीजे अब्दुल कलाम स्कूल में बच्चों को बांटी गई स्टेशनरी,स्टेशनरी पाकर बच्चों के चेहरे में नजर आई मुस्कुराहट
नैनीताल। आशीर्वाद वूमेंस क्लब के सदस्यों द्वारा तल्लीताल स्थित डॉ एपीजे अब्दुल कलाम केंटोमेंट बोर्ड प्राइमरी स्कूल में सभी बच्चों को स्टेशनरी वितरित की गई। स्टेशनरी पाकर नन्हे मुन्ने बच्चों के चेहरे में खुशी के साथ साथ मुस्कुराहट थी दिखाई दी।
सोमवार को आयोजित आशीर्वाद वूमेंस क्लब के सदस्यों ने कार्यक्रम के अतिथि छावनी परिषद के सीईओ वरुण कुमार को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा सदस्यों ने विद्यालय प्रबंध समिति की अध्यक्ष हेमा टम्टा को भी सम्मानित किया गया। आशीर्वाद वूमेंस क्लब के सदस्यों ने स्कूल की प्रधानाचार्या हेमा कांडपाल का विशेष रूप से आभार जताया। प्रधानाचार्या हेमा कांडपाल ने क्लब के सभी सदस्यों का स्वागत किया।
इस दौरान सेवानिवृत्त प्रधानाचार्या एवं क्लब की सदस्य रेखा त्रिवेदी ने क्लब की उपलब्धि बताते हुए कहा कि क्लब के सदस्यों द्वारा सोशल एवं सामाजिक कार्य में क्लब के सदस्यों द्वारा बढ़ चढ़कर कार्य किया जा रहा है। इस मौके पर क्लब की शोभा गुप्ता, रेखा त्रिवेदी, गीता साह, मीनू शर्मा, मोनिका साह, निधि कंसल, वर्षांजलि श्रीवास्तव, नीलू एलेहेंस, शशि मित्तल, हिमांशी गर्ग, रेखा कंसल आदि सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन स्कूल की प्रधानाचार्या हेमा कांडपाल ने किया।