नैनीताल की त्रिवेणी कला केंद्र की ओर से हल्द्वानी में आयोजित शगुन आखर मंगल गीत कार्यशाला का हुआ समापन
नैनीताल। त्रिवेणी कला केंद्र नैनीताल द्वारा हल्द्वानी स्थित श्रीमती चंद्रावती तिवारी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज धौलाखेड़ा में 6 माह से कराई जा रही शगुन आखर मंगल गीत की कार्यशाला का समापन किया गया।
त्रिवेणी कला केंद्र की भावना रावत ने बताया कि शगुन आख़र मंगल गीत की कार्यशाला श्रीमती चंद्रावती तिवारी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज धौलाखेड़ा हल्द्वानी की प्रधानाचार्य सीमा सेठी के सहयोग से आयोजित हुई । कार्यशाला में 20 छात्राओं को
हल्द्वानी की प्रशिक्षक दीपा कबड्वाल द्वारा शगुन आखर मंगल गीत के बारे में बारीकियां सिखाई गई।
कार्यशाला के समापन मौके पर त्रिवेणी कला केंद्र की अध्यक्ष हेमा नेगी, विनीता पांडे, भावना रावत, गीता बवाडी, गीता पांडे, रमा तिवारी के अलावा सुमन जोशी, कृष्णा आर्या, माया उप्रेती, कमला जोशी, परीनिता, पुष्पा, बीना फुलेरा, पूर्णिमा आदि शिक्षिकाएं मौजूद थी।