26 December 2024

जू रोड के होटल में पहले पी शराब फिर एक पर्यटक ने अपने दोस्त को शराब की बोतल मारकर किया घायल

0

,
नैनीताल। तल्लीताल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली शाहदरा से पांच दोस्त नैनीताल घूमने आए थे। रात में जू रोड स्थित हिल्स व्यू होटल के कमरे में पांचो दोस्तों ने अत्यधिक शराब पी। शराब के नशे में एक दोस्त से नशे में कहासुनी हो गई जिस पर एक दोस्त ने शराब की बोतल से हाथ में वार कर दिया। वार होने पर पर्यटक अंचल त्यागी के हाथों से खून बहने लगा। आनंद फानन में उसे उपचार के लिए बीडी पांडे चिकित्सालय भेजा गया। जहां पर चिकित्सकों ने उपचार कर अंचल त्यागी को डिस्चार्ज कर दिया। तल्लीताल पुलिस से पर्यटकों ने ने अपनी गलती को स्वीकार करते हुए आपस में समझौता कर लिया। पुलिस ने घायल हुए अंचल त्यागी को छोड़कर चारों पर्यटकों का 81 पुलिस एक्ट में चालान कर उन्हें हिदायत देकर छोड़ दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!