तल्लीताल बाजार में 10 जून को लगाया जा रहा है केवाईसी (K YC) शिविर, इंडेन गैस के सभी उपभोक्ताएं उठाएं लाभ
नैनीताल। तल्लीताल व्यापार मंडल के सहयोग से इंडेन गैस के उपभोक्ताओं के लिए केवाईसी (K YC) शिविर तल्लीताल बाजार निकट गंगोला केमिस्ट में 10 जून को सुबह 11:00 से लगाया जा रहा है। तल्लीताल व्यापार मंडल के महासचिव अमनदीप सिंह सनी ने सभी इंडेन गैस के उपभोक्ताओं से सुविधा का लाभ लेने के लिए अपने साथ आधार कार्ड व गैस कनेक्शन बुक को अवश्य साथ लाने की अपील की है। अधिक जानकारी व सहायता के लिए दिए गए नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।
अमनदीप सिंह (9456597727)
प्रेमा अधिकारी
(8755513254)
जयंत उप्रेती
(8077925033)
संतोष कुमार
(9761460993)