भाजपा नेता अखिलेश ने उठाई हरेले मेले को राजकीय मेला घोषित करने की मांग
भीमताल ।समाजसेवी एवं भाजपा नेता अखिलेश सेमवाल अक्की ने भीमताल में लगने वाले लोकपर्व हरेले मेले को राजकीय मेला घोषित करने की मांग की हैं। उन्होंने कहा कि भीमताल में लगने वाला हरेला मेला अत्यंत प्राचीन समय से लगातार आयोजित होता आया है। इस मेले में दूर दूर से दुकानदार व आम जनता यहां आती हैं। राजकीय मेला आयोजित होने पर आम जनता को सभी सुविधाएं प्राप्त होगी। कहा इसके लिए मुख्यमंत्री को जल्द ज्ञापन सौपा जाएगा