शगुन आंखर गाकर होगी हरेला की बुवाई,लेक सिटी वेलफेयर क्लब का हरेला महोत्सव कल यानी 7 जुलाई से होगा शुरू
नैनीताल। लेकसिटी वेलफेयर क्लब की बैठक में हरेला बुवाई की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। बैठक में हरेला बुवाई कार्यक्रम के लिए गीता साह को कार्यक्रम संयोजक बनाया गया है। कार्यक्रम संयोजक गीता साह ने बताया कि कल यानी 7 जुलाई को कार्यक्रम दोपहर 1 बजे से होटल पवेलियन में प्रारंभ किया जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत शगुन आखर से की जाएगी उसके बाद विधि विधान से हरेला बुवाई की जाएगी। उसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सचिव दीपा पांडे ने बताया की लेक सिटी क्लब का हरेला महोत्सव कल यानी 7 जुलाई से 21 जुलाई तक मनाया जाएगा जिसमें वृक्षारोपण, शोभा यात्रा, विभिन्न राज्यों की संस्कृति प्रस्तुत कि जाएगी। कार्यक्रम के लिए विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी, कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा, धन सिंह रावत, सांसद अजय भट्ट, विधायक सरिता आर्या आदि को आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम की तैयारी के लिए अध्यक्ष ज्योति ढौंडियाल, उपाध्यक्ष अमिता साह, सीमा सेठ, जीवंती भट्ट,मीनू बुधलाकोटी, रानी साह, हेमा भट्ट ,मंजू बिष्ट, विनीता पांडे, कविता त्रिपाठी, कविता गंगोला, प्रेमा अधिकारी, दीपिका बिनवाल, रमा भट्ट, कंचन जोशी, लीला राज, आभा साह, डॉ पल्लवी, मीनाक्षी कीर्ति, रेखा पंत, संगीता श्रीवास्तव, जया वर्मा, विनीता रावत, सरिता त्रिपाठी, रमा तिवारी आदि सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डा प्रगति जैन ने किया।