27 December 2024

अधिवक्ता को जान से मारने की धमकी व गाली गलौज करने का आरोपी हुआ दोषमुक्त।अधिवक्ता की दमदार पैरवी के चलते मिला न्याय।

0

नैनीताल । न्यायिक मजिस्ट्रेट/ द्वितीय अपर सिविल जज (ज्युनियर डिवीजन) आयशा फरहीन ने एक अधिवक्ता को फोन पर जान से मारने की धमकी देने व गाली गलौज करने के आरोपी को संदेह का लाभ देते हुए दोषमुक्त करार दिया है ।
अभियोजन पक्ष के अनुसार 10 दिसम्बर 2021 को तल्लीताल थाने में अनुष्का शर्मा ने प्राथमिकी दर्ज कर बताया कि उनके मोबाइल नम्बर पर एक अंजान व्यक्ति का बार बार फोन आ रहा है । जो अपना नाम अक्षय कुमार निवासी पुछड़ी नई बस्ती खत्याड़ी रामनगर बता रहा है । आरोपी फोन में धमकी दे रहा है कि उसने रिपोर्टकर्ता अनुष्का को जान से मारने के लिये किसी व्यक्ति से सुपारी ली है । जो अश्लील गाली गलौज के मैसेज भी भेज रहा है । रिपोर्टकर्ता के अनुसार वह सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस करती है कभी कभी नैनीताल हाईकोर्ट भी आती है । उनका रामनगर में घर है ।
इस सूचना के आधार पर तल्लीताल थाने में राहुल उर्फ अक्षय पुत्र बंशीलाल उर्फ जगदीश चन्द्र के खिलाफ आई पी सी की धारा 504 व 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत हुआ और आरोपी ने 10 जनवरी 2024 को कोर्ट में आत्म समर्पण किया ।
इस मामले में आरोपी की ओर से पैरवी करते हुए अधिवक्ता रितेश सागर व सुधीर सिंह कनवाल ने कोर्ट के समक्ष तर्क रखा कि गवाहों के बयान, पुलिस जांच व अन्य साक्ष्यों में यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि रिपोर्ट कर्ता को फोन करने वाला व्यक्ति राहुल उर्फ अक्षय ही है । इस तथ्य के आधार पर कोर्ट ने आरोपी को संदेह का लाभ देते हुए दोषमुक्त करार दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!