नंदा देवी महोत्सव मेंनैनीताल होटल और रेस्टोरेंट एसोसिएशन ने भक्तजनों को बांटा जूस व लेखन सामग्री,सुबह से ही होटल एसोसिएशन के पदाधिकारी आने वाले भक्तजनों की जन सेवा में जुटे रहे
नैनीताल। नंदा देवी महोत्सव में अष्टमी के मौके पर श्रद्धालुओं की जन सेवा में हर वर्ष की भांति इस बार भी शहर का नैनीताल होटल और रेस्टोरेंट एसोसिएशन सुबह से शाम तक निस्वार्थ भाव से नेक कार्य में जुटा रहा। सुबह से ही नैनीताल होटल और रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट व महासचिव वेद साह, उपसचिव स्नेह छाबड़ा, रमन जीत, प्रवीण शर्मा, प्रदीप जेठी, प्रीति शेट्टी, चंद्र विजय बिष्ट, घनश्याम बेलवाल, रुचिर साह, कमेटी सदस्य लोकेश जोशी, अवतार सिंह, सुमित खन्ना समेत अन्य होटल के पदाधिकारी व सदस्यों ने आने वाले भक्त जनों को निस्वार्थ भाव से जूस वितरण किया और साथ में बच्चों के लिए लेखन सामग्री भी वितरित की। लेखन सामग्री व जूस मिलते ही बच्चे खुशी के मारे उत्साहित दिखाई दिए। नैनीताल होटल और रेस्टोरेंट एसोसिएशन
के इस नेक पहल की सभी भक्तजनों ने सराहना की है। होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट व महासचिव वेद साह ने कहा की समय-समय पर एसोसिएशन की ओर से जरूरतमंद लोगों की मदद की जाएगी।