9 May 2025

सेवा पखवाड़ा-लेक्स नाइन रिसोर्ट में भाजपा कार्यकर्ताओं ने लगाया फाउंडेशन स्वास्थ्य शिविर, बांटी निशुल्क दवाइयां

0


नैनीताल।नौकुचियाताल स्थित, लेक्स नाइन रिसोर्ट, में आज शनिवार को सेवा पखवाड़ा के तहत, भाजपा कार्यकर्ताओं एवं संयोजक राहुल जोशी, सहसंयोजक अखिलेश सेमवाल व मंजू जोशी द्वारा स्वास्थ्य शिविर परीक्षण टीम को बुलाकर नौकुचियाताल में कैम्प लगवाया और दर्जनों स्थानीय लोगों और ज़रूरतमंद लोगों का निःशुल्क परीक्षण कर दवाइयाँ वितरित की गई। परीक्षण टीम में, डॉक्टर पाञ्चजन्य पांडे, संजय डालाकोटी, राहुल पांडे आदि लोग शिविर में रहे। कार्यक्रम में सुनीता पांडे, पूजा जोशी, राधिका नौलिया, शरद पांडे, कार्तिक कर्नाटक, कमल किशोर बृजवासी, सतीश जोशी, दिव्यांशु देवका, कमल चंद्र, सुंदर चमियाल, आदि लोग उपास्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!