5 February 2025

डीएसए मैदान में कल 15 दिसंबर को होगा पागल जिमखाना,सभी तैयारियां पूर्ण,कार्यक्रम में जो पागल बनेगा वह विशेष पुरस्कार से होगा सम्मानित

0

नैनीताल। लेक सिटी वेलफेयर क्लब की बैठक अध्यक्ष ज्योति ढौंढियाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक में कल 15 दिसंबर रविवार को होने वाले पागल जिमखाना की तैयारियों पर चर्चा की गई । क्लब की अध्यक्ष ज्योति ढौंढियाल ने बताया कि कल पागल जिम खाना कार्यक्रम 10:00 बजे से डी एस ए मैदान में आयोजित होगा। प्रतियोगिता में बोरा रेस, सुई धागा रेस, चम्मच रेस, मोमबत्ती रेस, खजाना ढूंढो, पति-पत्नी रेस, बुनाई प्रतियोगिता, बुजुर्ग रेस, स्लो स्कूटी रेस, आदि प्रतियोगिताएं रखी गई है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक लालकुआं डॉ मोहन बिष्ट होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेंचुरी पेपर मिल के महाप्रबंधक नरेश चंद्र होंगे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रबंध निदेशक नैनीताल बैंक निखिल मोहन तथा अपर जिलाधिकारी पी आर चौहान होंगे। पागल जिमखाना को लेकर नगर के लोगों में विशेष उत्साह है।

कार्यक्रम संयोजक मीनाक्षी कीर्ति ने सभी लोगों से कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम नगर में 100 वर्षों से होता है विगत कुछ वर्षों से किसी कारणवश यह प्रोग्राम नगर में नहीं आयोजित हो पाया था । इस बार लेक सिटी वेलफेयर क्लब ने इस कार्यक्रम का आयोजन करने का निर्णय लिया। उन्होंने नगर की जनता से बढ़ चढ़कर इस कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में जो भी पागल बनकर आएगा उसे विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। तैयारी में रानी शाह विनीता पांडे, जीवंती भट्ट, रमा भट्ट ,कविता त्रिपाठी ,सीमा सेठ, गीता शाह, आभा साह, हेमा भट्ट, जय वर्मा, पंकज बरगली, खजान डंगवाल, भगवत रावत, शैलेश बिष्ट, आशीष बजाज, युवराज करायत, हरीश जोशी, शैलेंद्र चौधरी, प्रियांशु, संतोष शाह आदि सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!