हरी नगर वार्ड 4 से सभासद पद की उम्मीदवार शीतल कटियार क्यों उतरी है चुनाव में …..सभासद बनने की जरूरत क्यो?
नैनीताल। नगर पालिका चुनाव में हरी नगर वार्ड नंबर 4 से सभासद पद की उम्मीदवार शीतल कटियार ने अपने समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं। उन्हें सभी वर्गों का समर्थन मिल रहा है।
हरीनगर वार्ड नंबर 4 से सभासद उम्मीदवार शीतल कटियार ने बताया कि वह
एक मात्र ऐसी महिला जो कि अपने वार्ड को भली भाति जानती है कि मुझे आखिरकार क्यो जरूरत महसूस हुई की मुझे इस चुनाव में आना पड़ा।
मै कई वर्षो पूर्व से देखती आ रही हूं की हर उम्मीदवार आता है लेकिन हमारे वार्ड की दशा दिशा कि ओर ध्यान केंद्रित न कर नगर पालिका परिषद नैनीताल में उलझकर रह जाता। है। अपनी खुद की बिरादरी तक सिमट कर या निजी स्वार्थ तक ,लेकिन मेरी विचार धारा सर्वधर्म का आदर करना है सर्व समाज श्रेष्ठ समाज चाहे किसी भी समाज का व्यक्ति हो।( मेरा वार्ड मेरा परिवार )वार्ड की हर समस्याओ का निराकरण करना मेरा कर्तव्य रहेगा।
जो कि मेरे परिवार ने मुझे सिखाया है । और मेरा समस्त परिवार आज भी वार्ड की सेवा में निस्वार्थ हर समय किसी भी स्थिति में तत्पर उपस्थित होकर कन्धे से कन्धा मिलाकर आम जनमानस के साथ खड़ा रहता है।
आपके आशीर्वाद से अगर मैं विजय होकर आई तो वार्ड की सेवा एंव समस्याओं का जल्द-से-जल्द निस्वार्थ निराकरण करना पहला कदम एक अच्छाई की ओर रहेगा।
[मेरा परिचय यह है]
1. मेरा जन्म कोटाबाग 2 . शिक्षा कोटाबाग एंव नैनीताल M.A, B.ed ,C.T ET
3. मेरा परिवार हरीनगर तल्लीताल नैनीताल 4. मेरे पति धीरज कटियार समाज सेवक हैं। 5. मेरे जेठ दिनेश कटियार हर समाजिक कार्यक्रम में निस्वार्थ समाज की सेवा में तत्पर रहने वाले हैं
।