जू रोड की गड्ढा युक्त खस्ता हाल सड़क का जिम्मेदार कौन?
बीते दिनों एक महिला की स्कूटी का पहिया गड्ढे में गया, महिला हुई घायल
विधायक व डीएम भी इस मार्ग में माल्यार्पण कर हिचकोले खाते हुए वापस लौटे लेकिन उनकी नजर नहीं दौड़ी इस मार्ग में
क्षेत्रवासी बोले इस मार्ग में जब कोई जनहानि होगी तब बनेगी सड़क, सीएम पोर्टल पर की जाएगी शिकायत
उत्तराखण्ड CM धामी हुए शख्त ,कहा – 30 नवंबर तक सड़कों को गड्ढ़ा मुक्त न बनाने वाले अफसरों पर होगी सख्त कार्रवाई।
नैनीताल। इंडिया होटल से जू रोड को जाने वाले आंतरिक मार्ग में बड़े-बड़े गड्ढे होने से दुर्घटना की आशंका बनी...