भाजपाइयों ने तल्लीताल क्षेत्र के 116 परिवारों को बांटे पूजित अक्षत
नैनीताल। भाजपा की वरिष्ठ नेत्री विमला अधिकारी की अध्यक्षता में तल्लीताल के लगभग 116 परिवारों में अक्षत वितरण का कार्यक्रम किया गया। जिसमें भाजपा महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष कविता गंगोला, सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य दीवान सिंह मेवाड़ी, ज्योति गोस्वामी और चंद्रा पंत आदि शामिल रही। रविवार को मल्ला कृष्णापुर, सिपाही धारा, पुलिस क्वार्टर, बिष्ट भवन, कपिल भवन, गुफ़ा महादेव और चुंगी में घर घर जाकर अक्षत वितरण किया।