कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत को गाड़ी पड़ाव क्षेत्र के देहली दरबार रेस्टोरेंट में मिली थी गंदगी, माल रोड के दिल्ली दरबार के संचालक सहीद ने पत्रकार वार्ता के दौरान स्पष्ट की लोगों की भ्रम की स्थिति
नैनीताल। दो दिन पूर्व कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने मल्लीताल क्षेत्र में निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान गाड़ी पड़ाव क्षेत्र के एक रेस्टोरेंट में अनियमितताएं मिलने पर कार्रवाई के निर्देश के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग ने चालानी कार्रवाई की। जिसके बाद से स्थानीय लोगों में भ्रम की स्थिति बनी हुई है क्योंकि मिलते जुलते नाम के रेस्टोरेंट से मालरोड स्थित दिल्ली दरबार के संचालक सहीद अहमद ने बुधवार को पत्रकार वार्ता कर कहा कि बीते दिनों गाड़ी पड़ाव में देहली दरबार रेस्टोरेंट के खिलाफ कार्रवाई की गई है। लेकिन इसका असर उनके कारोबार पर पड़ा है।

लोगों में भ्रम है, कि दिल्ली दरबार में गंदगी मिली है। जबकि उस रेस्टोरेंट से उनका कोई लेना देना नहीं है। कहा कि कार्रवाई के बाद स्थानीय स्तर पर उन्हें आने वाले ऑर्डर बंद हो गए हैं। ऐसे में उन्होंने स्पष्ट किया कि जिस रेस्टोरेंट के खिलाफ कार्रवाई की गई वह गाड़ी पड़ाव स्थित देहली दरबार था। जबकि मालरोड स्थित दिल्ली दरबार में किसी भी तरह की गंदगी नहीं है।