भालू के हमले से महिला हुई घायल, शोर मचाने पर तीन भालू भागे जंगल को, बीडी पांडे अस्पताल में चल रहा है उपचार
नैनीताल। ग्रामीण क्षेत्र सौंड में रविवार के सुबह घास लेने गई एक महिला को भालूओं ने हमला कर दिया। एक भालू के हमले से आसपास के लोगों ने शोर मचा दिया जिससे हमला कर रहा भालू महिला को घायल छोड़ कर जंगल को भाग गया। घायल महिला को बीडी पांडे जिला चिकित्सालय लाया गया जहां उनका उपचार चल रहा है।
जानकारी के अनुसार सौंड निवासी खष्टी देवी (32) सौंड के जंगल में सुबह 9:30 बजे करीब घास लेने गई थी। इसी बीच तीन भालूओं में से एक भालू ने महिला के पीछे से गर्दन में हमला किया तो चढ़ाई से महिला लुढ़कती हुई नीचे गिरी और आसपास के लोगों ने शोर मचा दिया जिससे भालू भाग गया। गांव के लोगों ने घायल महिला को नैनीताल के बीडी पांडे अस्पताल उपचार के लिए ले आए। घायल महिला के गर्दन और चेहरे पर गंभीर चोटे लगी हुई है। घायल महिला के पति बालम सिंह के अलावा पुष्कर सिंह, नीरज सिंह, दीपा देवी, सरिता देवी व कुंदन सिंह ने घायल महिला को बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया। सौंड के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता वीरेंद्र सिंह बिष्ट ने वन विभाग से जल्द से जल्द रेस्क्यू कर भालू को पकड़ने की मांग की है। यदि वन विभाग भालू को नहीं पकड़ता है उसके खिलाफ ग्रामीण आंदोलन करने को मजबूर होंगे।