बोतल से शराब पी और खाली बोतलें बस अड्डा में रख कर गए शराबी, पुलिस चौकी के सामने का है मामला
नैनीताल। तल्लीताल स्थित पुराने रोडवेज में सौंदर्य करण का कार्य तो लगभग पूरा हो चुका है लेकिन नशेड़ियों ने शराब पीने का अड्डा बना दिया है। डांठ पर ही सामने पुलिस की चौकी भी स्थित है। इसके बावजूद भी शराबियों के खुले में शराब पीकर खाली बोतल फब्बारे के पास छोड़कर चले गए। इसके अलावा इधर-उधर कोनों में भी शराब की खाली बोतल व गिलास भी रोडवेज के पास फेंके दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि शाम ढलते ही रोडवेज के पास कुछ गाड़ियां किनारे लगाकर गाड़ी के अंदर शराब पीकर खाली बोतलों को रोडवेज के समीप साइड में फेंक दे रहे हैं।
लोगों का कहना है कि तल्लीताल पुलिस सिर्फ रेस्टोरेंट में ही छापे मारकर इति श्री कर लेती है पुलिस का ध्यान किनारे खड़ी गाड़ियों में अंदर बैठकर शराब पी रहे लोगों तक नहीं पहुंच पाती है।