समाजसेवी विनीता पांडे की होली में विधायक सरिता आर्या ने लगाए ठुमके और झोडे में किया डांसहोली में क्रीम पाउडरा गीतों पर महिला होलियारों ने जमकर किया डांस
नैनीताल। समाजसेवी विनीत पांडे एवं पूर्व अधीक्षण अभियंता सिंचाई खंड (कुमाऊं) दीपचंद पांडे ने महिला बैठकी होली का आयोजन किया गया। होली कार्यक्रम इस बार तल्लीताल स्थित धर्मशाला में आयोजित किया गया। इस दौरान होली के गीतों पर विधायक सरिता आर्या ने जमकर ठुमके लगाए।
धर्मशाला में आयोजित हुई महिला बैठकी होली में विनीता पांडे और दीपचंद पांडे ने अबीर गुलाल का टीका लगाकर होली की शुभकामनाएं व बधाई दी। महिला बैठकी होली में महिलाओं ने ढोलक और मजीरे की थाप पर एक से बढ़कर एक होली गीत की प्रस्तुति देकर होली में रंग चढ़ा दिया। महिलाओं ने होली गीतों पर जमकर डांस किया।
इस मौके पर कविता गंगोला, ज्योति ढौंढ़ियाल, जीवंती भट्ट, आभा साह, रमा तिवारी, रश्मि शर्मा, मीनू बुधलाकोटी मनीष जोशी, हेमा कांडपाल, आरती बिष्ट, उर्मि रावत, डॉ पल्लवी गहतोड़ी , सरिता त्रिपाठी, कविता त्रिपाठी, नीतू जोशी, रीना मेहरा, निवर्तमान सभासद प्रेमा अधिकारी, दीपिका बिनवाल, रमा भट्ट, भावना रावत, कविता कांडपाल, हेमा साह, ममता पंत, रमा पंत, मंजू बिष्ट, ममता जोशी, गजाला कमाल,नीरू साह, सविता कुलौरा, आशा आर्या, गीता शाह,, सोनू साह , ममता कुमैया आदि महिला होलियार मौजूद थी।