नारायण नगर के पास सड़क में पिकअप वाहन पलटा, एक की मौत , दूसरा गंभीर रूप से घायल, हल्द्वानी रेफरी
नैनीताल। नैनीताल से बिजनौर को घर का सामान लेकर जा रही पिकअप वहान नारायण नगर के पास सड़क पर पलट गया। पिकअप में सवार पांच लोगों में से एक की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया उसे हल्द्वानी रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार नैनीताल के अम्तुलस स्कूल से पिकअप में सामान भरकर बिजनौर को जा रहे थे। पिकअप वहान संख्या यूपी20AT 7886 से कालाढूंगी मार्ग में नारायण नगर के पास अनियंत्रित होकर पलट गयी। जिसमें अभिषेक (18) पुत्र दीपक कुमार निवासी डीएसबी कंपाउंड आउट हाउस की मौत हो गई।
जबकि उदय (19) पुत्र मनोज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को बीडी पांडे अस्पताल में उपचार कर डॉक्टर नेहल ने हल्द्वानी रेफर कर दिया। घटना के दौरान नारायण नगर के समाजसेवी सचिन कुमार ने शीघ्र ही अपनी बाइक में बैठाकर घायल को बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया।