20 March 2025

श्री राम सेवक सभा द्वारा आयोजित होली फोटो प्रतियोगिता में प्रमोद ने प्रथम ,नमन कांडपाल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया,9 अप्रैल को फोटो प्रदर्शनी और दिए जाएंगे पुरस्कार

0

नैनीताल। श्री रामसेवक सभा द्वारा आयोजित फागोत्सव 2024 के अंतर्गत कूर्मांचल नगर सहकारी बैंक लिमिटेड द्वारा प्रायोजित फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आज रविवार को ऑनलाइन माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय फोटोग्राफर पदमश्री अनूप साह ,थ्रीष कपूर , प्रदीप पांडे द्वारा मूल्यांकन किया गया। प्रथम पुरुस्कार 7500 ,द्वितीय पुरुस्कार 5000,तृतीय पुरूस्कार 3500 तथा चार सांत्वना 1000 रुपया के दिए जायेंगे । पुरुस्कार श्री राम सेवा सभा भवन में प्रतिपदा 9 अप्रैल को 2 बजे प्रदान किए जायेंगे । होली फोटो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रमोद प्रसाद द्वितीय स्थान नमन कांडपाल और तृतीय स्थान पर समय राज साह रहे। इसके अलावा सांत्वना पुरस्कार उदित साह ,विमल जोशी , वंश जोशी ,प्रखर साह घोषित हुए । कार्यक्रम का संचालन प्रो. ललित तिवारी ने किया ।

संयोजक हिमांशु जोशी ने सभी का स्वागत किया।कुल 24 प्रतिभागियों की 94 एंट्री प्राप्त हुई। सभी फोटो को तीसरे राउंड के बाद में निर्णायकों द्वारा ऑनलाइन देखा गया और प्रथम द्वितीय, तृतीय के अलावा चार सांत्वना पुरस्कार घोषित किए गये। इस अवसर पर जूरी मेंबर्स ने कहा की फोटो खींचते समय कंपोजिशन , कलर ,टारगेट का ध्यान रखे ,विषय को ध्यान में रखे तथा फोकस करना सीखे ।कार्य क्रम में जूरी मेंबर्स के साथ राजीव दुबे ,ज्योति कांडपाल ,जगदीश बावड़ी ,संजय, दीप्ति बोरा ,गुड्डू ठठोला ,रमा भट्ट ,प्रखर साह, राजेश तिवारी ,उदित साह,सुरेश कांडपाल ,सूरज आर्य ,विमल जोशी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!