मेरे झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे राम आएंगे….। लेक सिटी वेलफेयर क्लब ने आयोजित कराया सुंदरकांड का पाठ
नैनीताल। सामाजिक सरोकारों से जुड़ी लेक सिटी वेलफेयर क्लब नैनीताल की पहल पर रविवार को नव संवत्सर के आगमन के पूर्व गोवर्धन हाल में सुंदरकांड का भव्य आयोजन किया गया। हल्द्वानी से आई रमेश पलडिया और टीम द्वारा संगीतमय गायन के माध्यम से भावपूर्ण प्रस्तुति में सभी श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।
लेक सिटी वेलफेयर क्लब की नव निर्वाचित अध्यक्ष ज्योति ढौंडियाल एवम सचिव दीपा पांडे के नेतृत्व में चुनी गई नई कार्यकारिणी का यह प्रथम कार्यक्रम काफी भव्यता के साथ आयोजित किया गया। सुंदरकांड में सरोवर नगरी के विभिन्न स्थानों से आई महिलाओं ने भजन संध्या में एक से एक बेहतर प्रस्तुतियां दी। अध्यक्ष ज्योति ढौंडियाल के नेतृत्व में स्वागत समिति ने सभी प्रतिभागियों का तिलक के साथ स्वागत किया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर क्लब की सचिव दीपा पांडे द्वारा सभी का आभार प्रकट करते हुए सभी को भंडारे में आमंत्रित किया।
कार्यक्रम संयोजक के रूप में वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमिता शाह एवं कनिष्ठ उपाध्यक्ष सीमा सेठ के साथ पूर्व अध्यक्ष रानी शाह एवं अन्य सदस्यों द्वारा पूजन अर्चना एवं प्रसाद वितरण में योगदान दिया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्थापिका हेमा भट्ट, संरक्षिका मीनू बुधलाकोटी, पूर्व अध्यक्ष जीवंती भट्ट, विनिता पांडे, मीनाक्षी कीर्ति, मंजू बिष्ट, गीता शाह, रेखा पंत, प्रेमा अधिकारी, दया कुंवर, डॉ पल्लवी, रमा तिवारी, पिंकी पंत, संगीता श्रीवास्तव, तनप्रीत, उपसचिव तन्नू सिंह, जया वर्मा, डाली वर्मा, विनीता रावत, मधुमिता, डॉ प्रगति जैन, रेखा त्रिवेदी,आभा शाह, नीरू शाह, सविता कुलौरा, रेखा जोशी, सरिता त्रिपाठी, अमिता शाह शेरवानी, पुष्पा कांडपाल, ज्योति वर्मा आदि द्वारा योगदान दिया गया।