15वीं यूसीमास राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पिथौरागढ़ के क्षितिज ठाकुर बने चैंपियन ऑफ चैंपियननैनीताल सेंटर का रहा दबदबा, कई विद्यार्थियों ने जीती ट्रॉफी
नैनीताल। 15वीं यूसीमास (अबेकस) राज्य स्तरीय प्रतियोगिता रुद्रपुर में आयोजित हुई। प्रतियोगिता में पिथौरागढ़ के क्षितिज ठाकुर चैंपियन ऑफ चैंपियन बने।
यूसीमास उत्तराखण्ड की 15वीं राज्य स्तरीय अबेकस एण्ड मेंटल अरिथमैट्रिक प्रतियोगिता रुद्रपुर के भूरारानी स्थित द्वारका फार्म हाउस में आयोजित हुई। यूसीमास उत्तराखण्ड के डायरेक्टर धर्मेन्द्र सिंह और टोन्चर ट्रेनर मॉडरेटर ममता तोमर ने सभी बच्चों और अभिभावकों का स्वागत करते हुए बताया कि किस तरह हमारे अबेकस प्रोग्राम के माध्यम से बच्चों के मन से गणित का भय खत्म होता है बल्कि दूसरे विषयों में भी एकाग्रता और रुचि वढ़ती है।
यूसीमास नैनीताल की संचालिका सुविद्या कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में लगभग 700 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया था। और यह प्रतियोगिता सुबह 8 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक आयोजित हुई। इसमें बच्चों को 8 मिनट ने 200 गणित के प्रश्न हल करने थे। इस प्रतियोगिता में चैम्पियन ऑफ चैम्पियन पिथौरागढ़ के क्षितिज ठाकुर रहे ।
नैनीताल सेंटर से सीरत कौर – 5th Runnerup याशिका नंदा – 5th Runner-up, शारन्या कोठारी 4th Runner-up और इसी क्रम में अस्मी यशवर्धन, नलिनी, तेजस्वनी नंदा, तोशनी अम्बर, और तेजस’ ने मेरिट ट्राफी प्राप्त कर अपने माता-पिता, शिक्षिका और शहर का नाम रोशन किया है । प्रतियोगिता के
मुख्य अतिथि डा० स्नेहल करिया एवं इंडिया विजनेस हेड सिम्प्लिसिओ मेंजज़ ने सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।