नैनीताल में बारिश के साथ ओलावृष्टि से माल रोड हुई सफेद, पर्यटकों ने ओलों से खेला खूबलोअर माल रोड बनी तल्लैया, अपर मालरोड में भी हुआ जल भराव

नैनीताल। बृहस्पतिवार देर शाम को करीब एक घंटा चली बारिश के साथ मोटे-मोटे ओलावृष्टि से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। स्थानीय व पर्यटकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बारिश होने से नैनी झील का जल स्तर भी बढ़ गया है। स्प्रिंगफील्ड क्षेत्र के सात नंबर में बारिश और ओलावृष्टि के दौरान घर की छत में पेड़ गिर जाने से घर में काफी नुकसान हुआ है।



मल्लीताल क्षेत्र में ओलें गिरने से पर्यटक खूब मस्ती करने लगे। अपरमल रोड में ओलों से सड़क सफेद हो गई। बारिश रोकने के बाद पर्यटक ओलों से खेलते हुए नजर आए। लोअर मालरोड में जगह-जगह पानी भरने से सड़क तलैया बन गई थी। इस दौरान वाहन भरे हुए पानी में गुजरते नजर आए। अपर मालरोड में मचान रेस्टोरेंट के नीचे पानी भर जाने से आने जाने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बारिश व ओलावृष्टि से ठंड बढ़ गई है।

