हिंदी पत्रकारिता दिवस पर डीएसबी परिसर के अटल पत्रकारिता एवं जनसंचार अध्ययन केंद्र में हुई कार्यशाला,गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय हिसार के पूर्व डीन एवं विभागाध्यक्ष प्रो. उमेश आर्य ने विद्यार्थियों को दिए टिप्स

नैनीताल। हिंदी पत्रकारिता दिवस पर कुमाऊं विश्वविद्यालय के अटल पत्रकारिता एवं जनसंचार अध्ययन केंद्र में गूगल न्यूज इनिशिएटिव इंडिया ट्रेनिंग नेटवर्क कार्यशाला का आयोजन किया गया।
पत्रकारिता विभाग में आयोजित हुई कार्यशाला में मुख्य वक्ता फैकल्टी ऑफ मीडिया स्टडीज गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय हिसार के पूर्व डीन एवं विभागाध्यक्ष प्रो. उमेश आर्य ने कहा कि वर्तमान में विभिन्न माध्यमों में डेटा की इतनी भरमार है कि इसमें से अपने विषय का प्रमाणिक और बेहतर डेटा जुटाना भी एक चुनौती है। इससे पूर्व कुमाऊं विश्वविद्यालय के अटल पत्रकारिता एवं जनसंचार अध्ययन केंद्र के विभागाध्यक्ष प्रो. गिरीश रंजन तिवारी ने अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने विभाग के संबंध में जानकारी दी। कार्यक्रम को प्रो. ललित तिवारी, डॉ. पूनम विष्ट ने भी संबोधित किया। विद्यार्थी कंचन वर्मा ने हिंदी पत्रकारिता दिवस पर बनाई डॉक्यूमेंट्री दिखाई।