24 April 2025

नैनीताल से पपी खेलते खेलते हुआ गायब,घर के सभी लोग हुए दुखी,मामला पहुंचा पुलिस के पास, सीसीटीवी फुटेज में देखा गया रोडवेज पर,

0


नैनीताल। तल्लीताल क्षेत्र से घर पर खेलते खेलते पपी अचानक से कहीं चला गया। पपी के घर पर ना रहने पर मालिक ने काफी ढूंढ खोज की लेकिन पपी का पता नहीं लगा। घर के सभी लोग दुखी हुए और तल्लीताल डांठ चौकी पर पहुंच कर चीता मोबाइल हेड कांस्टेबल शिवराज सिंह राणा को पपी के गायब होने की सूचना दी और बताया कि भवाली रोड के कैंट क्षेत्र के घर से  कहीं पपी चला गया है।
उसे खोजने की गुहार लगाई। जानकारी के मुताबिक भवाली रोड कैंट क्षेत्र से भुवन चन्द्र जोशी का पालतू  बीगल ब्रीड का पपी, जिसका नाम मैक्स है गेट से बाहर चला गया और काफी खोजने के बाद मिल नही पाया सीसीटीवी खंगाला गया तब मैक्स बड़े कुत्तों के साथ खेलते हुए रोडवेज स्टेशन के पास खेलते दिखा और बाद में नजर नहीं आया।

2 घंटे के बाद मैक्स को इंडिया होटल पर चेकिंग के दौरान चीता मोबाइल राणा द्वारा एक कार से बरामद कर लिया गया। पूछने पर कार चालक ने बताया मुझे सड़क पर घूमते हुए मिला ,पुलिस द्वारा चालक को हिदायत देकर छोड़ दिया गया और पपी मैक्स को मात्र 2घंटे में उसके मालिक को सुपुर्द कर दिया गया, पपी को पाकर मालिक परिवार के सभी सदस्य खुशी से झूम उठे और चीता मोबाइल शिवराज सिंह राणा का दिल से आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!