बीडी पांडे अस्पताल मेंचार लोगों ने किया रक्तदान, पंकज कर चुके हैं 50 बार रक्तदान
नैनीताल। विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर शुक्रवार को नगर के बीडी पांडे अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान के लिए नियमित रूप से कार्य करने वाली तथा आम जन को इसके लिए जागरूक करने को समर्पित संस्था एक कदम अच्छाई की ओर संस्था के माध्यम से शिविर लगाया गया।
शिविर में तल्लीताल थानाध्यक्ष रमेश सिंह बोहरा, दीपक कुमार, मोहित पवार, पंकज राठौर आदि ने रक्तदान किया। संस्था संरक्षक डॉ.सरस्वती खेतवाल ने बताया कि आज के दिन भारत विकास परिषद के तत्वावधान में भी रक्तदान दिवस पर शिविर होना था, लेकिन कैंची मेले के चलते इसे 20 जून को कराया जाना है। इस मौके पर संस्था अध्यक्ष अभिषेक मुल्तानिया,विक्रम रावत समेत बी.डी. पांडे अस्पताल के कमल बिष्ट तथा आकांक्षा आदि उपस्थित रहे ।
इधर पंकज राठौर ने बताया कि उन्होंने अब तक 50 बार रक्तदान कर चुके हैं। उनका O+ ग्रुप पॉजिटिव है।