बोट हाउस क्लब के वार्षिक चुनाव में नौ सदस्यीय कार्यकारिणी हुई गठित, जल्द मिलेंगी पदों की जिम्मेदारी
नैनीताल। बोट हाउस क्लब के वार्षिक चुनाव के बाद मतगणना समाप्त होने पर नौ सदस्यीय कार्यकारिणी चुन ली गई है। इनमें आपसी राय के बाद चयनित सदस्यों को उपाध्यक्ष, सचिव समेत अन्य पदों पर नियुक्त किया जाएगा।
क्लब के कुल 3785 मतदाताओं में से 1643 सदस्यों ने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें से 1299 ने ई- वोटिंग तथा 344 ने व्यक्तिगत मतदान किया। जिसमें
वरीयता के क्रम में मुकुंद प्रसाद को 1221, जेएस सरना को 1218, डीके शर्मा को 1215, नसीम ए खान को 1161, चौधरी धीर सिंह को 1151, सुमित जेठी को 1150, शैलेंद्र सिंह चौहान को 1145, सोएब अहमद को 1097, अखिल कुमार साह को 935 वोट मिले।
चुनाव व मतगणना में चुनाव अधिकारी वीरेंद्र सिंह अधिकारी, रजत टंडन, गोपाल कृष्ण वर्मा, राजीव सिंह बिष्ट जुटे रहे। आयोजन की सफलता में प्रशासनिक अधिकारी जीबी जोशी, चंदन जोशी आदि लोग उपस्थित रहे।