मोहनलाल साह बाल विद्या मंदिर में आयोजित इन्द्रधनुष कार्यक्रम, विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं ने लिया प्रतिभाग, हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं
नैनीताल। मोहनलाल साह बाल विद्या मंदिर में इन्द्रधनुष कल्चरल एण्ड लिटररी फैस्ट का आयोजन किया गया। जिसमें 12 स्कूलों ने दीक्षान्त इन्टरनेशनल स्कूल हल्द्वानी, वुड ब्रिज स्कूल भीमताल,
लांगव्यू स्कूल, सनवाल स्कूल, सेंट जेवियर्स, सेंट मैरी, सेंट जोसफ, भारतीय शहीद सैनिक ,
राधा चिल्ड्रन, आलसेन्टस कालेज, मोहनलाल साह बाल विद्या मंदिर एवं मोहनलाल साह बालिका इंटर कालेज ने प्रतिभाग किया। फेस्ट में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें भाषण, नाटक गजल, सेमी क्लासिकल डान्स, फोक डांस, सिनेमैटिक, ऐपण एवं रंगोली बैस्ट आउट आफ वेस्ट
आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रतिभागी छात्राओं के प्रतिनिधि विद्यालय की प्रधान छात्रा तनुजा साह, सांस्कृतिक सचिव, निर्णायक मंडल के सदस्यों, विद्यालय प्रबंधन की सदस्या, अनीता साह, आलोक साह, गीता साह, प्रभात गंगोला, मिथलेश पाण्डेय, बृजमोहन मोहन जोशी, बीना साह, प्रधानाचार्य सेंट जोसफ कालेज, एमएल साह बाल विद्या मंदिर विद्यालय की प्रधानाचार्या अनुपमा साह द्वारा किया गया। तत्पश्चात विद्यालय की प्रधानाचार्या अनुपमा साह द्वारा सभी गणमान्य अतिथियों की उनकी गरिमामई उपस्थिति पर आभार जताया। प्रतियोगिता में विजेता मोहनलाल साह बाल विद्या मंदिर की छात्राएं रही । प्रथम उपविजेता दीक्षान्त इन्टरनेशनल स्कूल हल्द्वानी व द्वितीय उप विजेता सेंट जोसफ कालेज नैनीताल रहा। कार्यक्रम में गणमान्य अतिथियों में पद्मश्री अनूप साह, अमिता साह, प्रधानाचार्य सेंट जोसफ कालेज नैनीताल , प्रधानाचार्या सेंटमेरी कालेज सिस्टर मंजुषा, गीता पांडे के अलावा प्रतिभागी विद्यालयों की अध्यापिकाएं उपस्थित थीं। विभिन्न प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल आलोक साह, बृजमोहन जोशी, प्रभात गंगोला, मिथलेश पाण्डेय, गीता साह, बीना साह, अन्जू जगाती,
रीना सिंह, लता पांडे, सुप्रिता साह, दीपिका पंत रहे।