नैनीताल में 2 सितंबर से शुरू होगी टेबल टेनिस प्रतियोगिता,भुवन लाल साह की स्मृति में सीआरएसटी इंटर कॉलेज में होगी प्रतियोगिता, 60 वर्ष से अधिक बुजुर्ग भी लेंगे प्रतियोगिता में भाग

नैनीताल। सीआरएसटी इंटर कालेज के तत्वावधान में कालेज परिसर में टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन 2 सितंबर (सोमवार) से किया जाएगा । प्रतियोगिता प्रतियोगिता में कक्षा 6 से लेकर 12वीं तक के बच्चे तो प्रतिभाग करेंगे ही साथ ही 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बुर्जुग खिलाड़ी भी प्रतियोगिता के हिस्सा बनेंगे। कालेज के प्रधानाचार्य मनोज कुमार पांडे ने बताया कि भुवन चंद्र साह की स्मृति में आयोजित होने वाली यह प्रतियोगिता दो वर्गों में होगी, पहला वर्ग अंतर विद्यालयी टेबल टेनिस


प्रतियोगिता का होगा जबकि दूसरा वर्ग तथा वेटरन टेबल टेनिस प्रतियोगिता का होगा जिसमें 60 साल से ऊपर के उम्र के खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता 2 सितम्बर (सोमवार) से शुरू होगी। जिसका समापन 4 सितम्बर (बुधवार) को किया जाएगा। शीला होटल द्वारा प्रायोजित इस प्रतियोगिता में शहर के विभिन्न विद्यालयों के अलावा आसपास ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों के बच्चे भी प्रतिभाग करेंगे। पांडे ने बताया कि छात्रों को इंडोर गेम के क्षेत्र में आसानी से एक प्लेटफार्म मिल सके। इस उद्देश्य से टेबल टेनिस का विद्यालय में ही अभ्यास तथा प्रतियोगिता प्रारंभ की गयी है। दूसरी ओर विद्यालय प्रबन्ध समिति के वरिष्ठ सदस्य आलोक साह ने इस प्रयास की सराहना करते हुए छात्रों के विकास में
इंडोर गेम को बेहद महत्वपूर्ण बताया है। वहीं प्रतियोगिता के संयोजक शैलेंद्र चौधरी ने टेबल टेनिस के प्रति छात्रों के बढते रुझान को भविष्य के लिए अच्छा संकेत बताया है जबकि डॉ. एस. एस. बिष्ट ने कहा कि सामान्य पृष्ठभूमि से आने वाले छात्रों को इसका अधिक से अधिक लाभ मिल सके यही इस प्रतियोगिता का मुख्य मकसद है। उन्होंने शीला होटल के स्वामी शैलेंद्र साह द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में गणेश दत्त लोहनी, ललित सिंह जीना, रितेश साह तथा मनीष साह समेत खेल प्रेमी व कालेज परिवार जुटा हुआ है।