14 December 2024

सीआरएसटी इण्टर कालेज में भुवन चन्द्र साह स्मृति अन्तर विद्यालयी टेबल टेनिस प्रतियोगिता का हुआ समापन, टेबल टेनिस वेटरन में आलोक साह रहे विजेता

0
IMG-20240307-230808

a4

a5

a6

a7

a8

नैनीताल।सीआरएसटी इण्टर कालेज में चल रही भुवन चन्द्र साह स्मृति अन्तर विद्यालयी टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आज बुधवार को मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्या एवं विशिष्ट अतिथि कुलपति प्रो० दीवान एस० रावत द्वारा प्रतियोगिता का समापन किया गया। इस मौके पर अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान कुन्दन लाल साह नगर पालिका इण्टर कालेज एशडेल नैनीताल द्वारा सरस्वती वंदना तथा राजकीय बालिका इण्टर कालेज, मोहन लाल साह बालिका इण्टर कालेज, नैनीताल तथा सी०आर०एस०टी० इण्टर कालेज, द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य मनोज कुमार पाण्डे ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुवे भविष्य में और अधिक विस्तृत रूप से टेबल टेनिस प्रतियोगिता आयोजित करने की बात कही गयी। मुख्य अतिथि द्वारा बच्चों में मोबाईल देखने की बढ़ती प्रवृत्ति को रोकने के लिये खेल एक सशक्त माध्यम है, जो कि स्वास्थ्य के लिये उत्तम है। विशिष्ट अतिथि कुलपति दीवान एस० रावत द्वारा स्कूली छात्रों को विश्वविद्यालय भ्रमण करने की बात कही गयी। ताकि वे उच्च शिक्षा की संस्कृति को समझ सकें। मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि के सम्मुख टेबल टेनिस वेटरन का फाईनल मनोज साह एवं आलोक साह के बीच में खेला गया। जिसमें आलोक साह विजेता रहे। तत्पश्चात मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि द्वारा विजेता टीमों के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया, जो निम्नवत है, बालक जूनियर का फाईनल अंशदीप सेन्ट जोजफ कालेज, नैनीताल एवं बासु बिरला विद्या मंदिर के बीच हुआ. जिसमें बासु बिरला विद्या मंदिर नैनीताल विजयी रहे। बालक सीनियर वर्ग में आवास जी०डी० गोयंका नौकुचियाताल, एवं महिराज सिंह सेन्ट जोजफ कालेज, नैनीताल के बीच हुआ, जिसमें महिराज सिंह सेन्ट जोजफ कालेज, नैनीताल विजयी रहे। बालिका डबल्स वर्ग में निहारिका भा०श०सं० विद्यालय नैनीताल, हनी भा०श०सं० विद्यालय नैनीताल, कावेरी मो०ला०साह बाल विद्या मंदिर नैनीताल, सृष्टि मो०ला० साह बाल विद्या मंदिर नैनीताल, के मध्य हुआ, जिसमें कावेरी मो०ला० साह बाल विद्या मंदिर नैनीताल, सृष्टि मो०ला०साह बाल विद्या मंदिर नैनीताल विजयी रहे। बालक डबल्स में शौर्यवीर सेन्ट जोजफ कालेज, नैनीताल, महिराज सेन्ट जोजफ कालेज, नैनीताल, बासु बिरला विद्या मंदिर नैनीताल, क्षितिज बिरला विद्या मंदिर नैनीताल के मध्य खेला गया, जिसमें बासु बिरला विद्या मंदिर नैनीताल, क्षितिज बिरला विद्या मंदिर नैनीताल विजयी रहे। बालिका ओपन वर्ग में निहारिका भा०श०सं० विद्यालय नैनीताल, मनस्वी सिंह जी०डी० गोयंका नौकुचियाताल के मध्य खेला गया, जिसमें मनस्वी सिंह जी०डी० गोयका नौकुचियाताल विजयी रहीं। उभरते हुवे खिलाड़ियों को भी जिसमें सीनियर वर्ग में आदित्य ग्रोवर बिरला विद्या मंदिर, नयन चुग जी०डी०गोयन्का, वंश अग्रवाल बिरला विद्या मंदिर नैनीताल, जूनियर वर्ग में आदर्श कुमार जी०डी० गोयन्का, नितिन सेन्ट जेवियर नैनीताल, मयंक जैन बिरला विद्या मंदिर नैनीताल को भी सम्मानित किया गया। मैच में निर्णायक की भूमिका प्रतियोगिता के निर्णायक शैलेश साह, चंन्दन बिष्ट, ग्रुप कैप्टन अच्युत, संजय साह, दीवान बिष्ट एवं इन्द्र मोहन शर्मा रहे। विद्यालय की ओर से खेलों में उत्कृष्टता के लिये विद्यालय के पूर्व छात्र गोपाल सिंह बिष्ट एवं सुर्दशन लाल साह को खेल रत्न से सम्मानित किया गया। विद्यालय प्रबन्धक अनूप साह ने सबका आभार व्यक्त करते हुवे छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रायोजक शैलेन्द्र साह, हिमानी साह, नागेन्द्र साह एवं उनके परिवार के सभी सदस्य गणों ने इसी प्रकार अपना योगदान देने की बात कही। कार्यक्रम में आयोजक सचिव शैलेन्द्र चौधरी, आलोक साह, डा० पी०के० पाण्डे, रितेश साह, गणेश दत्त लाहनी, ललित सिंह जीना, गीता बिष्ट, घनश्याम लाल साह, ईशा साह, जीवन्ती भट्ट, संतोष साह, तारा जोशी, तुशी साह, सुरेश चौधरी, प्रमोद पाण्डे, मनोज जोशी, अमित पवार, आशा रौतेला आदि उपस्थित रहे। मंच संचालन डा० सोबन सिंह बिष्ट एवं अनुपम उपाध्याय द्वारा किया गया।

a9

a10

a11

a12

a13

a14

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!