ऑल सेंट कॉलेज की बालिकाओं ने भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय की बालिकाओं को 5-1 हराया, ट्राफी पर किया कब्जामुख्य अतिथि इंडिया महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान एकता बिष्ट ने विजेता टीम को दी ट्रॉफी
नैनीताल। डीएसए द्वारा आयोजित व भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के सहयोग से बालिकाओं के लिए पहली बार अन्तर्विद्यालयी बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
डीएसए मैदान में चल रही बालिकाओं की फुटबॉल प्रतियोगिता में बुधवार को फाइनल मुकाबले में ऑल सेंटस कॉलेज व भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के बीच खेला गया। जिसमें ऑल सेंटस ने 5-1 से मैच जीतकर ट्राफी पर किया कब्जा।
प्रतियोगिता की मुख्य अतिथि इंडिया महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान एकता बिष्ट व
विशिष्ट अतिथि समाजसेवी एवं भाजपा महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष कविता गंगोला द्वारा विजेता व उपविजेता टीम के सदस्यों को पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता के दौरान कविता गंगोला के सहयोग से भी कई खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। तथा पूरी प्रतियोगिता में सेंट जॉन्स स्कूल की नन्ही छात्राओं द्वारा अपने खेल से प्रभावित करने पर उनको उभरती हुई टीम के सम्मान से सम्मानित किया गया।
इस दौरान डीएसए महासचिव अनिल गड़िया, भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के प्रधानाचार्य व डीएसए उपाध्यक्ष बिशन सिंह मेहता, ऑल सैंट स्कूल की प्रधानाचार्या किरन जरमाया, फुटबॉल सचिव पवन खनायत, भुवन बिष्ट, तुसी साह आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन नवीन पांडे ने किया जबकि मैच में मनोज बिष्ट गुड्डू ने रैफरी की भूमिका निभाई।