उत्तराखंड ग्रामीण बैंक शाखा खुर्पाताल द्वारा ग्राम सभा बेलुवाखान के स्वयं सहायता समूहों के लिए वित्तीय जागरूकता एवं NRLM ऋण हेतु कार्यक्रम हुआ आयोजित
ज्योलिकोट। बुधवार को उत्तराखंड ग्रामीण बैंक शाखा खुर्पाताल द्वारा ग्राम सभा बेलूवाखान के स्वयं सहायता समूहों के लिए वित्तीय जागरूकता एवं NRLM ऋण हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में चार समूह को कुल 10.50लाख ऋण का ऋण स्वीकृत कर वितरित भी किया गया।
कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों को बैंक की विभिन्न ऋण,जमा,बीमा योजनाओं एवं साइबर सिक्योरिटी से संबंधित जानकारी से अवगत करवाया गया।
कार्यक्रम के आयोजन में, शाखा प्रबंधक आगंतुक कुमार, कैशियर नीरज तिवारी, बैंक मित्र मंजू द्वारा अहम भूमिका निभाई गयी,कार्यक्रम में भीमताल ब्लॉक की शकुंतला नेगी एवम CRISIL फाउंडेशन से कुमारी प्रेमा आर्य द्वारा प्रतिभाग किया गया।
स्वीकृत ऋण से व्यवसाय से शुरू करने वाली पुष्पा कनवाल को सम्मानित किया गया। जबकि प्रगति समूह, लक्ष्य समूह, जागृति समूह, एकता समूह की ऋण सुविधा स्वीकृत की गई ।