भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला सहसंयोजक आशीष बजाज नेनैनीताल में पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे से की मुलाकात, नैनीताल नगर को जाम से निजात दिलाने के लिएपार्किंग व रोपे लगाने की मांग
नैनीताल भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला सहसंयोजक आशीष बजाज ने आज बृहस्पतिवार को नैनीताल में सचिव पर्यटन सचिन कुर्वे से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने नैनीताल में पर्यटन सीजन में होने वाली समस्याओं से उनको अवगत कराया गया। आशीष बजाज ने कहा नैनीताल में पार्किंग की असीम संभावनाएं हैं जिसमें जिसमें छावनी परिषद तथा मेट्रोपोल क्षेत्र में पार्किंग क्षेत्र को विकसित किया जा सकता है उन्होंने बताया कि रूसी बाईपास में पार्किंग के लिए काफी जगह है जो कि बजट के अभाव के कारण रुका पड़ा है उन्होंने इस क्षेत्र को पार्किंग के लिए सबसे सुविधाजनक बताया आशीष बजाज ने कहा कि स्नो व्यू कैची मार्ग में ट्रॉली स्थापित की जाए जिससे कैंची धाम की समस्याओं से आम आदमी को परेशानी का सामना न करना पड़े साथ ही उन्होंने होम स्टे में नैनीताल नगर के लोगों को राहत देने की मांग की सचिव पर्यटन सचिन कुर्वे ने उन्हें आश्वासन दिया कि कि वह शीघ्र हिं इन समस्याओं पर विचार करेंगे।
भाजपा जिला सह-संयोजक, व्यापार प्रकोष्ठ के आशीष बजाज ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि
नैनीताल एक पर्यटन नगरी है। यहाँ अप्रैल-मई-जून तथा अक्टूबर में जाम की समस्या बनी रहती है जिस कारण पर्यटकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। नैनीताल में पार्किंग की अपार सम्भावना है जिसमें छावनी परिषद व मेट्रोपॉल होटल को पार्किंग के लिये विकसित किया जा सकता है तथा रूसी वाईपास में भी पार्किंग के लिये अत्यधिक सम्भावना है साथ ही तल्लीताल नवज्योति क्लब से जू के लिये ट्राली की व्यवस्था प्रस्तावित है। इसके अलावा स्नोव्यू से कैंची धाम के लिये ट्राली की सुचारू व्यवस्था की जानी नितान्त आवश्यकता है जिस हेतु इस स्थल पर होने वाले जाम से भी बचा जा सके । पार्किंग की समस्या का निराकरण किये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित करने की मांग की है।