भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की 137वीं जयंती बड़े धूमधाम के साथ मनाई, समाजसेवी डॉ सरस्वती खेतवाल समेत चार अन्य गणमान्य लोग हुए सम्मानित, नशा छोड़ो दूध पियो स्टॉल में उमड़ी भीड़
नैनीताल। भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की 137वीं जयंती धूमधाम से नैनीताल के पंत पार्क में मनाई गयी। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पन्त की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित किए। जिलाधिकारी वंदना सिंह ने भारत रत्न गोविंद बल्लभ पंत की मूर्ति में माल्यार्पण किया l इस मौके पर आयोजकों ने पंत की जयंती पर एक प्रदर्शनी लगाई थी जिसका अवलोकन मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष हेतु ऋतु खंडूरी ने किया।
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने कहा हम सभी को पंत जी के आदर्शों को अपनाते हुए हमें राष्ट्रहित मे समाज की सेवा के लिए तत्पर रहना होगा। यही उनके प्रति सच्ची श्रद्वांजलि होगी। उन्होंने कहा गोविन्द बल्लभ पंत जी ने उत्तराखंड ही नही समूचे भारत वर्ष को दिशा देने के साथ ही भारत को जोड़ने में विशेष योगदान रहा है।
प्रदेश में निकाय चुनाव कराने को लेकर ऋतु खंडूरी ने कहा शहरी विकास मंत्री की अध्यक्षता में बनाई गई कार्यसमिति एक माह में अपनी रिपोर्ट पेश करेगी उसके बाद ही चुनाव कार्यक्रम घोषित किए जाएंगे। कार्यक्रम में विभिन्न स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये। ऋतु खंडूरी के हाथो नगर के पांच लोगों को सम्मानित किया। इस मौके पर दैनिक जागरण के पत्रकार ब्यूरो चीफ किशोर जोशी, समाजसेवी डॉ सरस्वती खेतवाल, समाजसेवी दीवान सिंह कनवाल, पान सिंह सिजवाली व भाजपा मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट को सम्मानित किया गया l इसके अलावा स्कूल के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस मौके पर विधायक सरिता आर्या, एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा, डॉ रमेश पांडे, पूर्व विधायक नारायण सिंह जंतवाल, हेम आर्य,जोगेंद्र सिंह, शांति मेहरा, विमला अधिकारी, रईस अहमद, डीएन भट्ट,सपना बिष्ट, प्रेमा अधिकारी, कविता गंगोला, अमिता शाह,
दीपिका बिनवाल, जीवंती भट्ट, ज्योति ढौंढियाल, मीनू बुधलाकोटी, रीना मेहरा,सावित्री सनवाल, तारा राणा, आदि लोग उपस्थित थे l इधर कार्यक्रम के दौरान भाजपा महिला महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष कविता गंगोला ने कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी को स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया। इस दौरान नशा छोड़ो, दूध पियो कार्यक्रम के संस्थापक पूरन मेहरा द्वारा नशे से दूर रहने के लिए लोगों को नशा छोड़कर दूध पियो कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस स्टॉल पर दूध पीने वालों की भीड़ जमा रही । मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती खंडूरी ने फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आयोजन समिति के ललित भट्ट, गोपाल रावत, पूरन मेहरा आदि जुड़े हुए थे l कार्यक्रम का संचालन हेमंत बिष्ट और नवीन पांडे ने किया।