नंदा देवी मेले में बारिश के चलते दुकानें रही बंद, झूले घूमे नहीं, दुकानदार हुए परेशानठाकुर जी इंटरप्राइजेज के ठेकेदारों ने दुकानदारों से की बातचीत, पालिका प्रशासन से मेला 2 दिन बढ़ाने के लिए लगाएंगे गुहार
नैनीताल। रात्रि से हो रही बारिश से मेले में पहुंचे दुकानदारों को दोहरी मार पड़ रही है। क्योंकि एक तरफ बारिश के पानी से उनके सामान को नुकसान पहुंचा है तो दूसरी ओर बारिश में लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं जिस कारण मेला क्षेत्र में सन्नाटा छाया हुआ है। गुरुवार को न तो मेले में लगे झूले घूमे और न ही दुकानें सजी । दुकानदारों ने पूरे दिन सामान को बचाने के लिये सामान को पॉलिथीन ढके रखा । कई दुकानदारों जो दन, कालीन, चादरें, कपड़े आदि बेचने आये हैं उनका सामान बारिश में भीगने से खराब हुआ है। मेले में आज लगभग सभी गतिविधयां ठप रही । मन्दिर प्रांगण में भी अमूमन सुनसानी छाई हुई ।
ठाकुर जी एंटरप्राइजेज के ठेकेदार जितेंद्र पांडे जीनू व प्रदीप बोरा एवं ममंगई ने बारिश के दौरान मेला परिसर का भ्रमण कर दुकानदारों का हाल-चाल जाना और उनसे बातचीत कर उन्हें नगर पालिका व प्रशासन से मेला 2 दिन और बढ़ाने का आश्वासन दिया। क्योंकि बारिश के चलते दुकानदारों को भारी नुकसान हुआ है और ना ही झूले चले हैं जिससे दुकानदारों की भरपाई करने के लिए पालिका प्रशासन से 2 दिन बढ़ाने की मांग की जाएगी। इधर निर्वातमान सभासद मनोज साह जगाती ने पालिका ईओ को पत्र सौंपकर कहा कि मौसम विभाग के 14 सितंबर तक भारी बारिश व अलर्ट के चलते मेला परिसर में दुकानदारों को बारिश के दौरान नुकसान हुआ है। इसके लिए पालिका ईओ से अनुरोध किया है कि दुकानदारों को नुकसान ना हो उसके लिए दो दिन और मेला को बढ़ा दिया जाए।
कुमाऊँ के विभिन्न क्षेत्रों से आये सांस्कृतिक दल, छोलिया नृतक एक दिन कमरों में दुबके रहे । कुल मिलाकर गुरुवार को हुई भारी बारिश ने नन्दादेवी महोत्सव में खलल डाला है। मौसम विभाग ने 13 सितम्बर को भी बारिश की आशंका जताई है। जिससे मेले में पहुंचे दुकानदार, मेलार्थी, मेला आयोजक सहित आमजन निराश हैं।