भूगोल विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर डॉ.कृतिका बोरा का हुआ चयन, कूटा ने दी बधाई
नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय संघ कूटा ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग से भूगोल विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयनित होने पर डी एस बी परिसर में कार्यरत डॉ.कृतिका बोरा को बधाई एवम शुभकामनाएं दी हैं। डीएसबी डॉक्टर वसीम अहमद तथा पूर्व छात्र परितोष उप्रेती का चयन भी हुआ है । तीनों के चयन पर डीएसडब्ल्यू प्रो संजय पंत निदेशक ,विजिटिंग प्रोफेसर प्रो ललित तिवारी भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. आर सी जोशी, प्रो अनिता पांडे , डॉक्टर मनीषा त्रिपाठी , कूटा अध्यक्ष प्रो.ललित तिवारी ,महासचिव डॉ.विजय कुमार, डॉ.संतोष कुमार, प्रो.नीलू लोधियाल , डॉ.दीपिका गोस्वामी, डॉ.दीपक कुमार, डॉक्टर पैनी जोशी ,डॉक्टर उमंग ,प्रो अनिल बिष्ट डॉ.दीपिका पंत, डॉ.सीमा चौहान , डॉक्टर नागेंद्र शर्मा ने बधाई एवम शुभकामनाएं दी।