12 February 2025

“आर्ट ऑफ़ लिविंग “के “हैप्पीनेस वुमेन्स कलेक्टिव” द्वारा आयोजित हुई साइबर सुरक्षा पर कार्यशाला,

0


नैनीताल। देश में बढ़ते साइबर अपराधों के पीछे मोबाइल, इंटरनेट और डिजिटल माध्यम का बढ़ता प्रयोग ही एक मात्र कारण नहीं है,बल्कि जनता में “साइबर जागरूकता ” की कमी बहुत बड़ा कारण है ।
इसी मद्देनजर “आर्ट ऑफ़ लिविंग “के “हैप्पीनेस वुमेन्स कलेक्टिव” द्वारा साइबर सुरक्षा पर कार्यशाला आयोजित की गई ।इस कार्यशाला के मुख्य विषय विशेषज्ञ पुलिस विभाग (साइबर सेल )के अरविंद सिंह बिष्ट और शिवेंद्र सिंह द्वारा किया गया ,जिसमें नगर के नौ सरकारी विद्यालय के लगभग 235 विद्यार्थियों को जागरूक किया गया ।उन्होंने इस विषय में कई महत्वपूर्ण जानकारी और सुझाव दे कर सभी को लाभान्वित किया । संस्था एस.एस.पी. प्रह्लाद नारायण मीणा का विशेष आभार व्यक्त करती है।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि पुष्कर लाल टम्टा (मुख्य शिक्षा अधिकारी)एवम विशिष्ट अतिथि ईशा शाह (निदेशक ताल चैनल)द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया ।कार्यक्रम के आयोजन में समूह के सदस्यों में रेशमा टंडन,सुनीता वर्मा,कविता गंगोला,प्रेमलता गोसाईं,संगीता साह ,ज्योति मेहरा,मंजू नेगी
शिखा साह,
पूजा शाही,बीना शर्मा,पूजा मल्होत्रा ,सिम्मी अरोरा,सोनी अरोरा,कविता सनवाल, श्वेता अरोरा,कविता जोशी,रीना सामंत,वन्दना मेहरा ,उमा कांडपाल ,रमा तिवारी, कामना कंबोज, मंजू बिष्ट,संध्या तिवारी,किरन टंडन ,निम्मी ,बिमलाजी, सोमा साह ,मधु बिष्ट ,नेहा डालाकोटी का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!