2 December 2024

तकनीकी शिक्षा समाज के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है – गौड,राजकीय पॉलीटेक्निक मेंपी०एम० श्री अटल उत्कृष्ट रा०बा०इ० नैनीताल की 90 छात्राओं को कराया फील्ड भ्रमण,

0
IMG-20240307-230808

a4

a5

a6

a7

a8


नैनीताल l पी०एम० श्री अटल उत्कृष्ट रा०बा०इ० नैनीताल की 90 छात्राओं को आई०टी० विषय से संबंधीत फील्ड भ्रमण राजकीय पॉलीटेक्निक नैनीताल में कराया गया। इस भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को तकनीकी शिक्षा के बारे में जानकारी प्रदान करना और उन्हें व्यावसायिक शिक्षा के क्षेत्र में करियर के अवसरों से अवगत कराना था। विद्यार्थियों को पॉलीटेक्निक में उपलब्ध विभिन्न पाठ्यक्रमों, सुविधाओं और तकनीकी प्रयोगशालाओं तथा कर्मशालाओं का अवलोकन तथा इंजीनियरिंग, तकनीकी कौशल और फार्मेसी विषयों से संबधित उपकरणों कि जानकारी दी गयी, जिसमें छात्राओं द्वारा उत्सुकता के साथ उपकरणों का उपयोग कर संबंधित की जानकारी हासिल की गयी।
इस अवसर पर, संस्थान के प्रधानाचार्य ए०के०एस० गौड द्वारा छात्राओं को पॉलीटेक्निक संस्थानों में प्रवेश/पाठ्यचर्या/प्लेसमेंट आदि से संबंधित जानकारी देते हुये प्रेरित कर कहा कि तकनीकी शिक्षा समाज के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है और भविष्य में ये छात्र उभरते हुए तकनीकी क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम में छात्राओं को सूक्षम जलपान के साथ शैक्षिक भ्रमण के महत्व पर चर्चा की और भविष्य में इसी तरह के अधिक आयोजन की आवश्यकता जताई। इस अवसर पर रा० पा० नैनीताल की ओर से शान्तनु वर्मा, अध्यक्ष इलैक्ट्रनिक्स इंजी०, सुमित किमोठी, अध्यक्ष सिविल इंजी०, शालनी,अनिल कुमार, व्यख्याता इलैक्ट्रनिक्स इंजी० तथा रा०बा०इ० नैनीताल से प्रधानाचार्या रेखा नेगी, जिला समन्वयक व्यवसायिक शिक्षा पंकज कोठरी, लीलू आर्य, निमिता वर्मा सहा० अध्यापिका तथा गीतांजली जोशी व्यवसायिक प्रशिक्षक उपस्थित थे।

a9

a10

a11

a12

a13

a14

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!