2 December 2024

डॉ सुषमा स्मृति फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में विधायक सरिता आर्या की पौती ने मारी बाजी,सिमोनिका आर्या, रुद्रानी रावत व अवंतिका नेगी रहे अपने-अपने वर्गों में प्रथम

0
IMG-20240307-230808

a4

a5

a6

a7

a8

नैनीताल । नैनीताल बैंक के सहयोग से लेक सिटी वैलफेयर क्लब द्वारा गोवर्धन हॉल में स्व० डॉ. सुषमा साह फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शहर के 18 विद्यालयों के 180 बच्चों ने प्रतिभाग किया।

प्रतियोगिता का उद्घाटन संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्वलित करते हुए क्लब द्वारा नन्हे मुन्ने बच्चों को मंच उपलब्ध कराने का सराहनीय प्रयास बताया, जिससे बच्चे आगे को अपनी प्रतिभा निखार सकें।
प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल के रूप में अनिल घिल्डियाल, सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के डी आर नायक एवं रीता तिवारी, एवं अनिल कुमार द्वारा योगदान दिया गया।
प्रतियोगिता में नन्हें मुन्ने बच्चों द्वारा मीरा बाई, नारदजी, अदृश्य मानव, पंडित जी, घसयार,
सोशल मीडिया, ट्रैफिक सिग्नल, डस्ट बिन, चंद्र शेखर आजाद, सावित्री बाई फूले आदि की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण के रूप मे निष्कर्ष द्वारा पागल की भूमिका सराहनीय रही।
सब जूनियर वर्ग मे वृंदावन पब्लिक स्कूल की सिमोनिका आर्या प्रथम, डी आर पब्लिक स्कूल के अयांश द्वितीय रहे । तृतीय स्थान पर मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर की दीशानी कारकी को मिला । सांत्वना पुरुष्कार अम्बर सेखू, इजरा, हिमांशी कपिल, शिवांक भंडारी, अवयांक दास ने जीता । जूनियर वर्ग में इंसपीरेशन स्कूल हल्द्वानी की रुद्रानी रावत प्रथम, द्वितीय स्थान पर सैनिक स्कूल के अनुष्का, तृतीय स्थान पर मोहन लाल साह की विदिशा जोशी तथा सांत्वना पुरुष्कार गीतांजलि जोशी, तनीशॉ नेगी, अलंकृता जोशी, गौरी, विवाश, भावना, मिताली, सामर्थ्य ने पुरूस्कार प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में मोहन लाल साह की अवंतिका नेगी प्रथम, भारतीय शहीद सैनिक स्कूल के ध्रुव कुमार एवं चेतन जोशी द्वितीय, तृतीय स्थान पर बिशप शॉ के आदित्य तथा सांत्वना स्थान पर सौरभ तिवारी, लतिका बिष्ट, प्रतीक्षा ने पुरुस्कार प्राप्त किए। प्रतियोगिता में विशेष पुरुस्कार के रूप मे निष्कर्ष, गार्गी और वेद जोशी को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब अध्यक्ष ज्योति ढौंढियाल, सचिव दीपा पांडे, संस्थापिका अध्यक्ष हेमा भट्ट, संरक्षिका मीनू बुधलाकोटी, कार्यक्रम संयोजक प्रेमा अधिकारी, सह संयोजक रानी साह, दीपिका बिनवाल, रमा भट्ट, कंचन जोशी, कविता त्रिपाठी, विनिता पांडे, नीरु साह, अमिता शाह, प्रभा पुंडीर, रेखा जोशी, रेखा पंत, जीवंती भट्ट, दया कुँवर, डॉ प्रगति जैन, तुसी साह, सरस्वती सिराला, ज्योति वर्मा, आदि द्वारा योगदान दिया गया। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर अतिथि के रूप में विधायक सरिता आर्या एवं नैनीताल बैंक के प्रबंधक निदेशक निखिल मोहन, होली एकेडमी की प्रधानाचार्या मधु विग, डॉ गिरीश रंजन तिवारी, निवर्तमान सभासद गजाला कमाल, प्राची आर्या आदि वरिष्ठ सदस्यों द्वारा विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। पूर्व पालिका सभासद स्वर्गीय सुषमा साह स्मृति पर आयोजित हुई फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में पूर्व पालिका सभासद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता संजय साह, राहुल, मेघना का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन मीनाक्षी कीर्ति ने किया।

a9

a10

a11

a12

a13

a14

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!