24 April 2025

बास्केटबॉल प्रतियोगिता में वुड ब्रिज भीमताल ने दिल्ली पब्लिक स्कूल को हरायाप्रतियोगिता के मुख्य अतिथि भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला सहसंयोजक आशीष बजाज ने किया प्रतियोगिता का उद्घाटन

0

नैनीताल। डीएसए मैदान में आयोजित इंटर स्कूल बास्केटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन भाजपा जिला सहसंयोजक आशीष बजाज द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में जिले के 20 स्कूल भाग ले रहे हैं जिनमें प्रमुख वुडब्रिज भीमताल, सैनिक स्कूल, घोड़ाखाल डीबीटो भवाली, दिल्ली पब्लिक स्कूल हल्द्वानी, एमपी इंटर कॉलेज रामनगर, पार्वती प्रेमा जगती सरस्वती विहार, भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय, गुरु तेग बहादुर हल्द्वानी, बिरला विद्या मंदिर नैनीताल, सेंट जोसेफ नैनीताल, एसबीएम हल्द्वानी प्रमुख है। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच वुड ब्रिज और दिल्ली पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया जिसमें वुड ब्रिज पब्लिक स्कूल ने दिल्ली पब्लिक स्कूल को 58-16 के अंतर से हराया। प्रतियोगिता के उद्घाटन मौके पर मुख्य अतिथि भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला सहसंयोजक आशीष बजाज ने डीएसए की प्रसन्नता करते हुए कहा इस प्रकार के आयोजन होते रहने चाहिए जिससे खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को निखार सके । उन्होंने डीएस ए को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि उनकी तरफ से खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए हर संभव मदद की जाएगी। उद्घाटन समारोह में बास्केटबॉल सचिव हरीश जोशी,
डीएसए के उपसचिव भुवन बिष्ट, संतोष साह और शैलेश बिष्ट उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!