नैनीताल में कुमांऊनी व्यंजन प्रतियोगिता 27 को, तैयारी में जुटे लेक सिटी वेलफेयर क्लब के पदाधिकारी
नैनीताल। लेक सिटी वेलफेयर क्लब की ज्योति ढौंढियाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में इस वर्ष के सभी कार्यक्रमों की समीक्षा की गई, तथा भविष्य के कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। बैठक में तय किया गया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी कुमांऊनी व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन भव्य रूप से किया जाएगा कार्यक्रम की सफलता के लिए सचिव दीपा पांडे को संयोजक अमिता शाह, हेमा भट्ट, सीमा सेठ और कंचन जोशी को सह संयोजक बनाया गया है। प्रतियोगिता का प्रायोजक कुमाऊं मंडल विकास निगम द्वारा किया गया है। कार्यक्रम संयोजक दीपा पांडे ने बताया की प्रतियोगिता तीन वर्गों में आयोजित की जाएगी जिसमें मीठा, नमकीन और नॉनवेज वर्ग रखा गया है। क्लब के अध्यक्ष ज्योति ढौंढियाल ने बताया की प्रतियोगिता 27 नवंबर को 12 बजे से मालरोड स्थित होटल सेंट्रल में आयोजित की जाएगी।
प्रतियोगिता को लेकर महिलाओं में विशेष उत्साह है । इच्छुक प्रतिभागी प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते हैं वह इस नंबर 94107 49602 में संपर्क कर सकते हैं। प्रतियोगिता का उद्देश्य आने वाली पीढ़ी को अपनी संस्कृति से रूबरू कराना है। प्रतियोगिता की तैयारी को लेकर विनीता पांडे, जीवंती भट्ट, मीनू बुधलाकोटी, गीता साह, रानी साह, मीनाक्षी कीर्ति, मंजू बिष्ट, कविता त्रिपाठी, डॉ प्रगति जैन, प्रेमा अधिकारी, दीपिका बिनवाल, कंचन जोशी,आभा साह, रमा भट्ट, रमा तिवारी, रेखा पंत रेखा जोशी, नीरू साह, डॉ पल्लवी, मधुमिता, अमिता शेरवानी, संगीता श्रीवास्तव, लीला राज, कविता जोशी, पुष्पा कांडपाल, प्राची आर्या, प्रभा पुंडीर, सरस्वती शिराला, ज्योति वर्मा आदि सदस्य जुटे हुए हैं।