12 March 2025

आर्मी से छुट्टी लेकर पहुंचा नैनीताल, निभाया रावण का किरदार
सेंट जोसेफ कॉलेज का छात्र बना सीता

0


नैनीताल। नव साँस्कृतिक सत्संग समिति शेर का डांडा में हो रही रामलीला मंचन में युवाओं में जोश है। सात नंबर क्षेत्र में रहने वाले युवक आर्मी में कार्यरत है और रामलीला पाठ करने के लिए नैनीताल पहुंचकर अपना रावण का पाठ बखूबी से निभा रहे हैं।

Whats-App-Image-2025-03-05-at-22-25-45-394e8d10

बता दें कि सात नंबर निवासी कपिल बिष्ट 21 कुमाऊं रेजीमेंट में अमृतसर बॉर्डर पर तैनात हैं। वह बताते हैं कि बचपन से ही उन्होंने नैनीताल में रहते हुए सात नंबर की रामलीला में वर्ष 2009 से छोटे से लेकर बड़े किरदारों का मंचन किया है। कपिल बिष्ट की आर्मी में नौकरी लगने के बाद से वह हर वर्ष नैनीताल घर की रामलीला का पाठ  करने के लिए इसी समय छुट्टी लेकर पहुंचते हैं। वह बताते हैं कि उन्हें पाठ करने में बहुत आनंद आता है। इस वर्ष भी रावण का पाठ कर रहे हैं। कपिल बिष्ट बताते हैं कि रामलीला में कर रहे और अन्य साथियों व छोटे भाइयों से आव्हान करता हूं कि अपनी संस्कृति को बचाने के लिए कोई भी पाठ को मन से करना चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ी भी इस मंच के माध्यम से आगे बढ़ सके।


रामलीला में सेंट जोसेफ कॉलेज के कक्षा पांच के छात्र संस्कार पांडे सीता की भूमिका में अपना पाठ बखूबी से निभा रहे हैं। संस्कार पांडे बताते हैं कि वह जब 4 साल के थे तब से  रामलीला में पाठ कर रहे हैं। संस्कार ने बताया कि पाठ करने में उन्हें काफी रुचि है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!